अपनी खुद की कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन कार खरीदना कोई आसान काम नहीं होता है. एक कार को खरीदने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती है. ऐसे में एक आम आदमी के लिए कार खरीदना काफी मुश्किल होता है. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए कई लोग सेकेंड हैंड कार भी खरीदते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने कम बजट के चलते सेकेंड हैंड खरीदने जा रहे हैं, तो आपको डील फाइनल करने से पहले इन 5 बातों के बारे में जरूर जांच लेना चाहिए. कार की जांच कराएंकिसी भी सेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले एक बार उस कार की अच्छे से जांच जरूर कर लें यानी कार में कोई खराबी ना हो, इसकी जांच कर लें. इसके लिए आप कार को मैकेनिक के पास ले जाकर चेक कराएं और कार के सभी पार्ट्स के अच्छे होने की पुष्टि करें. पेंडिंग चलान की जांच करेंसेकेंड हैंड कार को फाइनल करने से पहले एक बार कार के सभी चालानों की जांच जरूर कर लें. इसमें चेक करें कि कार के पहले मालिक द्वारा कार के सभी चालान भर दिए गए हों. कार की हिस्ट्री चेक करेंसेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उस कार की हिस्ट्री चेक करें. इसमें आप कार के एक्सीडेंट, सर्विस हिस्ट्री और फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करें. कार की हिस्ट्री को आप RTO से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. कार का टेस्ट ड्राइव जरूर लेंसेकेंड हैंड कार को खरीदने से पहले एक बार को खुद से ड्राइव जरूर करें. ऐसे करने से आप कार के सभी फंक्शन को चेक कर सकते हैं और किसी खराबी का भी पता लगा सकते हैं. ईवी में बैटरी का खास ख्याल रखेंअगर आप सेकेंड हैंड ईवी खरीद रहे हैं, तो आपको ईवी की बैटरी को अच्छे से जरूर जांचना है क्योकिं ईवी में बैटरी ही सबसे महंगा पार्ट होती है.
You may also like
19 अप्रैल को इन राशियों की कुंडली को मिलेगा सितारों का साथ
आज का पंचांग 19 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक दालें: जानें कौन सी दालें हैं खतरनाक
चीन में महिला के कान में मिली मकड़ी का परिवार, डॉक्टरों ने किया सफल इलाज
पेट में गैस और एसिडिटी से राहत पाने के उपाय