नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म कंपनी स्विग्गी लिमिटेड का शेयर बुधवार को 438 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। बीते मंगलवार को शेयर 449 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज शेयर में 2% की गिरावट हुई है। लगभग 1,09,333 करोड़ की मार्केट कैप वाली स्विग्गी कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में मात्र 2% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। स्विग्गी शेयर को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर के मन में एक बड़ा सवाल यह चल रहा है क्या शेयर आने वाले दिनों में 500 रुपए के लेवल को टच कर पाएगा? अगर हां! तो शेयर इस लेवल से कितना ऊपर जा सकता है?
कितना ऊपर जाएगा भावइस सवाल का जवाब हमें नोमुरा ब्रोकरेज के लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस से मिल जाएगा। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने स्विग्गी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए कहा है कि शेयर आने वाले दिनों में 550 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर लेगा। शेयर करंट लेवल से करीब 20% ऊपर जा सकता है। यह टारगेट प्राइस अभी भी स्विग्गी शेयर के 52 वीक के हाई लेवल 617 रुपए से 12% नीचे है।
ब्रोकरेज नोमुरा के एनालिस्ट स्विग्गी शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि स्विग्गी कंपनी ने हालिया समय में कई महत्वपूर्ण बड़े डिसीजन लिए है।इसके अलावा मोनेटाइजेशन और इन्स्टामार्ट क्विक कॉमर्स डिवीजन में रिस्ट्रक्चरिंग जैसे कदम के चलते स्विग्गी को लेकर के कॉन्फिडेंस है।
कुछ जोख़िम भीकुछ जोखिम भी है जो स्विग्गी कंपनी को परेशान कर सकता है। नोमुरा कहता है कि फास्टेस्ट ग्रोइंग क्विक कॉमर्स सेक्टर में काफी तेजी से कंपटीशन बढ़ रहा है। जो कंपनी के क्विक कॉमर्स आर्म पर प्रभाव छोड़ सकता है
इसके अलावा मैक्रोइकोनॉमिक्स स्लो डाउन के चलते भी ओवरऑल फूड डिलीवरी ग्रोथ में एक धीमापन देखा जा सकता है।
स्विग्गी कंपनी को इस प्रतिस्पर्धी मार्केट में आगे बने रहने के लिए लगातार इनोवेशन और सर्विस में ऑप्टिमाइज करना पड़ेगा।
स्विग्गी शेयर का हालस्विग्गी शेयर साल 2025 में ओवरऑल देखा जाए तो 19% गिर चुका है। हालांकि पिछले 6 महीने के आधार पर शेयर में करीब 32% की तेजी देखने को मिली है वहीं पिछले 3 महीने में शेयर में 8% का रिटर्न रिपोर्ट किया गया है हालांकि पिछले एक सप्ताह में शेयर नेगेटिव प्रदर्शन के साथ देखा जा रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कितना ऊपर जाएगा भावइस सवाल का जवाब हमें नोमुरा ब्रोकरेज के लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस से मिल जाएगा। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने स्विग्गी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को जारी रखते हुए कहा है कि शेयर आने वाले दिनों में 550 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर लेगा। शेयर करंट लेवल से करीब 20% ऊपर जा सकता है। यह टारगेट प्राइस अभी भी स्विग्गी शेयर के 52 वीक के हाई लेवल 617 रुपए से 12% नीचे है।
ब्रोकरेज नोमुरा के एनालिस्ट स्विग्गी शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि स्विग्गी कंपनी ने हालिया समय में कई महत्वपूर्ण बड़े डिसीजन लिए है।इसके अलावा मोनेटाइजेशन और इन्स्टामार्ट क्विक कॉमर्स डिवीजन में रिस्ट्रक्चरिंग जैसे कदम के चलते स्विग्गी को लेकर के कॉन्फिडेंस है।
कुछ जोख़िम भीकुछ जोखिम भी है जो स्विग्गी कंपनी को परेशान कर सकता है। नोमुरा कहता है कि फास्टेस्ट ग्रोइंग क्विक कॉमर्स सेक्टर में काफी तेजी से कंपटीशन बढ़ रहा है। जो कंपनी के क्विक कॉमर्स आर्म पर प्रभाव छोड़ सकता है
इसके अलावा मैक्रोइकोनॉमिक्स स्लो डाउन के चलते भी ओवरऑल फूड डिलीवरी ग्रोथ में एक धीमापन देखा जा सकता है।
स्विग्गी कंपनी को इस प्रतिस्पर्धी मार्केट में आगे बने रहने के लिए लगातार इनोवेशन और सर्विस में ऑप्टिमाइज करना पड़ेगा।
स्विग्गी शेयर का हालस्विग्गी शेयर साल 2025 में ओवरऑल देखा जाए तो 19% गिर चुका है। हालांकि पिछले 6 महीने के आधार पर शेयर में करीब 32% की तेजी देखने को मिली है वहीं पिछले 3 महीने में शेयर में 8% का रिटर्न रिपोर्ट किया गया है हालांकि पिछले एक सप्ताह में शेयर नेगेटिव प्रदर्शन के साथ देखा जा रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!