दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिका के दिग्गज कारोबार एलन मस्क की मां का नाम मेय मस्क है. मेय मस्क ने अपना 77वां जन्मदिन भारत में मनाया है. इस मौके पर मेय मस्क के बेटे एलन मस्क ने अपनी मां को फूल भेजकर उन्हें बधाई दी. आपको बता दें कि 77 साल की मेय मस्क पेशे से एक मॉडल है. मेय मस्क ने किया एक्स पर पोस्टमेय मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और साथ में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में मेय मस्क फूलों के साथ नजर आ रही हैं, जो उन्हें उनके बेटे एलन मस्क ने भेजे हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए मेय मस्क ने लिखा कि "एलन मस्क, मुंबई में मेरे लिए जन्मदिन पर फूल भेजने के लिए शुक्रिया. प्यार, एम. #77 साल की होना बहुत अच्छा है." मेय मस्क के इस पोस्ट के जरिए एलन मस्क के प्रति उनका प्यार झलकता है.
एलन मस्क ने दिया जवाबमेय मस्क के पोस्ट के बाद एलन मस्क ने पोस्ट का रिप्लाई देते हुए अपना मां को शुक्रिया कहा. अपने पोस्ट में एलन मस्क ने लिखा कि "मां, मैं आपसे प्यार करता हूं. हर चीज के लिए धन्यवाद."Thank you @elonmusk for sending these beautiful birthday flowers to me in Mumbai 🇮🇳 Love m ❤️❤️#ItsGreatToBe77 🎂🎉 pic.twitter.com/9Fc3hwdKix
— Maye Musk (@mayemusk) April 20, 2025
आपको बता दें कि मेय मस्क इस उम्र में भी मॉडलिंग करती है. वह बेहद ही खूबसूरत है और फैशन इंडस्ट्री में मेय मस्क की काफी मांग रहती है. मेय मस्क जब 15 साल की थी, जब उन्होनें मॉडलिंग करना शुरू किया था. इसी के साथ साथ मेय मस्क एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी लेक्चर देती है. मेय मस्क का उनके पति एरोल के साथ तलाक हो चुका है.Thank you!!! ❤️❤️❤️ https://t.co/QMLpduRZXM
— Maye Musk (@mayemusk) April 20, 2025
You may also like
अमेरिका : ओक्लाहोमा में तूफान से तीन लोगों की मौत
राहुल गांधी विदेश में खराब करते हैं देश की इज्जत : मोहन यादव
रामबन में तबाही भी नहीं रोक पाई शादी, हाईवे पर फंसे दूल्हा-दुल्हन के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना
काशी का लोलार्क कुंड, जहां नि:संतान दंपतियों की भरती है गोद, चर्म रोग से मिलती है मुक्ति
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया