शेयर मार्केट में बुधवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट लेवल पर हुई और बाज़ार में वोलिटिलिटी देखी गई. ओपनिंग बेल के साथ ही निफ्टी में गिरावट आई और निफ्टी ने 24300 का लेवल देखा. हालांकि बाज़ार खुलते ही वोलेटिलिटी देखी गई और बाज़ार ऊपर नीचे होते दिख रहा है. सेंसेक्स में कारोबार की शुरआत कुछ बढ़त के साथ हुई लेकिन वोलिटिलिटी के कारण बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट आ गई, लेकिन कुछ देर बाद बाज़ार में निचले लेवल से खरीदारी भी आई और बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त में आ गए. शुरुआती कारोबार में फार्मा और एफएमसीजी स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली. बजाज ट्विंस ने कल शाम अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिसके बाद आज बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में 5% से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में पावर ग्रिड, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, डॉक्टर रेडीज़, सनफार्मा जैसे स्टॉक देखे जा रहे है, जिनमे 1 से 2 प्रतिशत तक की बढ़त है. दूसरी ओर निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में बजाज ट्विंस बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व हैं और दोनों में 5-5- प्रतिशत की गिरावट दिख रही है. ट्रेंट, टाटा मोटर्स में 3-3 प्रतिशत की गिरावट है. एसबीआई और बीईएल भी 1.50 % डाउन हैं. Nifty 50 Index में निचले लेवल से बाइंग देखी गई और एक बार फिर निफ्टी में 24300 के सपोर्ट लेवल ने काम किया और इस लेवल से बाइंग आई. बाज़ार को ऊपरी लेवल पर बुल्स ने संभाले रखा है. निफ्टी अब 24400 के लेवल की ओर बढ़ रहा है. चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24462 के लेवल तक कुछ रजिसटेंस फेस कर सकता है, लेकिन इस लेवल के पार निफ्टी में नई तेज़ी आ सकती है. निचएल लेवल पर निफ्टी के लिए 24300 का लेवल अहम सपोर्ट है.इससे नीचे जाने पर निफ्टी में और गिरावट हो सकती है.
You may also like
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- 'भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक'
अक्षय तृतीया पर रिलीज हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, एक ने तो धराशायी किए कई रिकॉर्ड्स
सेंधा नमक के 5 गजब फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी महिला, बहू ने भी किया फुल सपोर्ट, परिवार में खुशी का माहौल 〥
इन राशियों की किस्मत में लग जायेंगे चार चांद, मन मुताबिक हर मनोकामना होगी अब पूरी