नई दिल्ली: शेयर मार्केट में बिकवाली हावी है. वहीं, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस स्टॉक में आज भी 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है. दरअसल, सेबी की ओर से कंपनी के प्रमोटर्स पर सिक्योरिटी मार्केट से बैन लगाए जाने के बाद स्टॉक सुर्खियों में बना हुआ है. कंपनी ने कहा है कि अरुण मेनन (डीआईएन:) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद आज के कारोबार में भी यह लोअर सर्किट के साथ खुला है. कंपनी के निदेशक ने दिया इस्तीफा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "सेबी लिस्टिंग विनियमन के विनियमन 30 के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि श्री अरुण मेनन (डीआईएन: 07777308) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण त्यागपत्र में दिए गए हैं. परिणामस्वरूप, वह कंपनी की विभिन्न समितियों के सदस्य भी नहीं रहेंगे." सेबी ने प्रमोटर्स पर लगाई रोक इससे पहले, मंगलवार को SEBI ने अपने एक आदेश में कहा था कि इसके प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी तथा पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजार में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है. यह निर्णय फंड डायवर्जन के आरोपों और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े मुद्दों के बीच आया है. एक के बाद एक लोअर सर्किट जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 116.54 रुपये के स्तर पर ओपन हुए, जबकि बीते कल भी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 122.68 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. बता दें कि आज की गिरावट के साथ ही शेयरों में अपना नया 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर छुआ है. पांच साल में 91% टूटा स्टॉक बता दें कि पिछले पांच दिनों के दौरान जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज किए हैं, जबकि 1 महीने के दौरान 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 85 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है, जबकि एक साल की अवधि में 87% की गिरावट आई है. लॉन्ग टर्म प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले पांच साल के दौरान निवेशकों को 91% का नुकसान हुआ है.
You may also like
अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में नया मोड़, पुलिस ने दोनों को छोड़ा, साथ रहने का लिया फैसला
job news 2025: बीओबी में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, इस जॉब के लिए मिलेगी आपको लाखों में सैलेरी
₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश