नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड फिर चर्चा में है। असल में ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बालू फोर्ज के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू की है। इस कवरेज के तहत ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। निवेशक आशीष कचोलिया इस कंपनी के 1.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी को होल्ड करते हैं। संख्या में बात करें तो आशीष बालू फोर्ज के करीब 1865933 शेयर्स को होल्ड करते हैं। नुवामा ब्रोकरेज का कहना है कि बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज कंपनी डिफेंस, ऑयल ऐंड गैस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में सेल्स करते हुए अब अपने बिजनेस में और अधिक विस्तार की ओर देख रही है। FII की होल्डिंग बढ़ीबालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक में विदेशी निवेशकों की रुचि भी काफी तेजी से बढ़ रही है। 31 दिसंबर 2024 तक इस कंपनी में FII की होल्डिंग 6.93 फ़ीसदी पर थी जो 31 मार्च 2025 के बाद 7.07 फ़ीसदी हो गई है। बालू फोर्ज शेयर टारगेट प्राइसनुवामा ब्रोकरेज ने बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर पर 790 का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जो शेयर के 639 रुपए के भाव से 23 फ़ीसदी तेजी की ओर इशारा कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बुल रन की स्थिति में बालू फोर्ज शेयर 850 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज कंपनी ऑटोमोबाइल और औद्योगिक प्रोडक्ट के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग से जुड़ा व्यवसाय करती है। Balu Forge Industries Ltd कंपनी का मार्केट कैप 7146 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 19% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 7% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 2% रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज ने यह कहाबालू फोर्ज कंपनी से नुवामा ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2025–28 के बीच में रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 35 फ़ीसदी के CAGR से बढ़ सकता है। इसके अलावा ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि अगले 2 सालों में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 34 फ़ीसदी के CAGR से बढ़ सकता है। जो स्टॉक के री–रेटिंग के पोटेंशियल को बढ़ा देगा।नुवामा ब्रोकरेज आगे कहती है कि बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का 3.6 लाख आर्टिलरी शेल की कैपेसिटी अगले कुछ महीनो में चालू होने की प्रबल संभावना है जिससे अगले 12 से 18 महीना में कंपनी की कैपेसिटी 80000 टन तक जा सकता है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की यह क्षमता 18000 टन थी। जिस कंपनी ने बढ़ा करके 32000 टन तक कर लिया है। कैपेसिटी बढ़ने से ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सेगमेंट से फाइनेंशियल ईयर 2026–27 में अच्छा रिलाइजेशन और वॉल्यूम ग्रोथ रहेगी।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
मानसून से पहले ही डेंगू का कहर, राज्यभर में बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य भवन सतर्क
यमुनानगर: अहिल्याबाई होलकर ने सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य: कंवर पाल
कैथल:सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगा डेढ लाख तक का कैशलेस इलाज
शाजापुर: यात्री बस ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, चालक फरार
नॉर्थ ईस्ट को मिलेगा बड़ा आर्थिक बूस्ट! अदाणी ग्रुप करेगा 50 हजार करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, पावर से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक विस्तार