वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर्स आधी रात को काफी परेशान हुए हैं. किसी को फोन में नेटवर्क नहीं मिल रहा था तो किसी का इंटरनेट नहीं चल रहा था. किसी किसी के फोन में तो टोटल ब्लैकआउट की स्थिति थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर रात में यूजर्स ने हंगामा मचा दिया. वोडाफोन आइडिया नेटवर्क प्रॉब्लम 18 अप्रैल 2025 की रात 12:30 से लेकर 1:00 तक ज्यादा देखने को मिली. इस समय में ही 1800 से लगभग 1900 शिकायत दर्ज की गई. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर वोडाफोन आइडिया यूजर्स ने रात 12:30 तक लगभग 1880 शिकायतें दर्ज की. शिकायतों की संख्या रात 1:01 बजे तक 1940 तक पहुंच गई. जिसे सामान्य से काफी अधिक माना जा रहा है. शिकायतों में यूजर्स ने कई परेशानियों का जिक्र किया. वोडाफोन आइडिया यूजर्स रिएक्शन - - 71% उपयोगकर्ताओं ने क्या कहना है कि उनके फोन में नो सिग्नल की स्थिति थी. - 21% यूजर्स ने टोटल ब्लैकआउट की शिकायत की.- 9% ने मोबाइल इंटरनेट से संबंधित समस्याएं बताईं. इन शहरों में सबसे ज्यादा आई वोडाफोन आइडिया नेटवर्क प्रॉब्लमजिन इस शहरों में वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क की सबसे ज्यादा समस्या देखी गई उनमें, नई दिल्ली, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और पुणे शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर खूब दिख रोष वोडाफोन आइडिया नेटवर्क इश्यू के कारण कई यूजर्स रात में काफी परेशान हुए. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर न केवल शिकायत की. बल्कि गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने Vi नेटवर्क को पोर्ट करने की भी धमकी दे डाली.Forget about this stupid fan fest. VI network is down since almost 1 hour. What are you guys doing about it? @ViCustomerCare
— Prateek (@Prateek51290) April 17, 2025
वोडाफोन आइडिया नेटवर्क इश्यू पर बयान इस समस्या पर अभी तक Vi की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.After using Vodafone Idea for 12 years, it’s high time I port to @airtelindia in Delhi. VI can’t even provide a basic network. Today, the network was totally down since last hour . I can’t trust this company anymore. @ViCustomerCare
— रवि कुमार / Ravi kumar 🇮🇳 (@iamravi_kumar) April 17, 2025
फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर क्या करें? यदि आपके फोन में भी कभी नेटवर्क इशू होता है तो आप कुछ कदम आजमा सकते हैं. 1. सबसे पहले अपने फोन को बंद करके दोबारा रीस्टार्ट करें. 2. कुछ सेकेंड के लिए फोन को एयरप्लेन मोड पर डालकर चालू बंद करें. 3. नेटवर्क सेटिंग देखें. यह सुनिश्चितv करें कि मोबाइल डाटा और नेटवर्क सक्षम है. 4. आप अपने क्षेत्र में नेटवर्क की स्थिति को देखने के लिए Vi की वेबसाइट या अपने सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. 5. इन सब के बाद भी यदि समस्या बनी रहती है तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज कर सकते हैं.#vi_server_down facing network problem since 12 am. They are telling me to go to vi application and they are asking me for otp Without network. @ViCustomerCare pic.twitter.com/YTtIPMqJqO
— aryan (@newidforsell123) April 17, 2025
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'