Next Story
Newszop

एक तरफ सरकारी बैंक हटा रहे मिनिमम बैलेंस चार्ज, तो दूसरी तरफ इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाई यह लिमिट, जानें डिटेल्स

Send Push
देश के अधिकतर सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस के झंझट को खत्म कर दिया है यानी अब ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. पैसा लिमिट से नीचे होने पर भी बैंक अब अपने ग्राहकों पर कोई भी चार्ज नहीं लगाने वाला है. वहीं दूसरी तरफ अब देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं.



ICICI बैंक मिनिमम बैलेंस लिमिटICICI बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट की मिनिमम बैलेंस लिमिट को अब 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है यानी अब ICICI बैंक के सेविंग अकाउंट ग्राहकों को अपने अकाउंट में 50,000 रुपये तक का बैलेंस रखना होगा. अकाउंट में बैलेंस 50,000 रुपये से नीचे होने पर बैंक ग्राहकों पर जुर्माना लगाता है. यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से ही लागू कर दिया गया है.



मेट्रो और शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस लिमिट 50,000 रुपये है. वहीं अर्द्ध-शहरी इलाकों में यह लिमिट 25,000 रुपये और गांवों में यह लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है.



ICICI बैंक ग्राहक जल्द करें ये कामअगर आपका सेविंग अकाउंट भी ICICI बैंक में है और आपके अकाउंट में 50,000 रुपये से कम राशि है, तो आपको इसे बढ़ा देना चाहिए. ऐसा न करने पर बैंक आप पर जुर्माना लगा सकता है.



आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने साल 2020 में ही मिनिमम बैलेंस के नियम को खत्म कर दिया है. इसके अलावा इस साल भी देश के कई सरकारी बैंकों ने इस चार्ज को खत्म कर दिया है.

Loving Newspoint? Download the app now