भारत के शीर्ष मुस्लिम उद्यमी
भारत के सबसे प्रमुख उद्योगपतियों में से एक अज़ीम प्रेमजी हैं, जिनकी कंपनी 'विप्रो' आईटी क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है।
दूसरे स्थान पर मेराज मनाल का नाम आता है, जो 'हिमालय' नामक हर्बल कंपनी के मालिक हैं।
तीसरे स्थान पर रफीक मलिक हैं, जो 'मेट्रो' नामक प्रसिद्ध फुटवियर ब्रांड के मालिक हैं।
यूसुफ अली चौथे स्थान पर हैं, जो कई देशों में 'लुलु मॉल' के मालिक हैं और होटल तथा मॉल के व्यवसाय में सक्रिय हैं।
पांचवें स्थान पर शहनाज हुसैन हैं, जो स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए 'शहनाज हर्बल्स इंक' चलाती हैं।
छठे स्थान पर यूसुफ ख्वाजा हमीद हैं, जो फार्मा कंपनी 'सिप्ला' के मालिक हैं।
सातवें स्थान पर शमून सुल्तान हैं, जिनका व्यवसाय खादी के कपड़ों में है।
आठवें स्थान पर राशिद अहमद मिर्जा हैं, जिनकी कंपनी 'रेड टेप' जूतों के क्षेत्र में प्रसिद्ध है।
You may also like
स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आईएसबीटी के संचालन को लेकर जरुरी कार्यों जल्द पूरा करें: कलेक्टर रुचिका चौहान
सीमा पर तैनात जवानों के परिजनों से मिले मंत्री टेटवाल, पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
12 व 13 मई को गंगा स्वरूप आश्रम में होगा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
पाकिस्तान को भारत की सख्त चेतावनी-संघर्ष विराम तोड़ा तो देंगे तगड़ा जवाब
पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा ने बलिदानी पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि