दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की है. लड़की की मां ने रजौन थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
बैंक FD पर उच्च ब्याज दरें: जानें कैसे उठाएं लाभ
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? यहां बिना 1 रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
भाविष्यवाणी : श्री गणेश के ये 32 मंगलकारी रूप करते हैं समस्त संकटों का खात्मा
सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि की सीमा: जानें नियम और सावधानियाँ