मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक तांत्रिक ने परिवार के विश्वास का फायदा उठाकर ऐसा कांड किया, जिससे पूरा परिवार इस समय सदमें में है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने झाड़फूंक का झांसा देकर परिवार की महिलाओं के साथ रेप किया। बता दें कि तांत्रिक ने पैसों का लालच देकर एक ही घर की 3 महिलाओं से बलात्कार किया।
पैसों का दिया लालचजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम आलोट का बताया जा रहा है। यहां एक परिवार ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक की पहचान राजस्थान निवासी बलवीर बैरागी के रूप में हुई है। आरोपी बेगू जिला चित्तौड़ से आलोट आया और लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला तांत्रिक होने का दावा किया। तांत्रिक आलोट में एक परिवार के घर रुका हुआ था। तांत्रिक बलवीर बेरागी ने घर के लोगों को मोटी रकम निकालने का लालच दिया।
7 दिनों बनाया शिकारबताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने परिवार के सभी पुरुषों को किसी बात का लालच देकर घर से दूर भेज दिया था। इसके बाद उसने घर की सभी महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर बेहोश कर दिया और 7 दिनों में घर की तीनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा तीन महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि-पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना की आरोपी की तलाश की जा रही है।
You may also like
18 अप्रैल को इन राशियों की अपने जीवनसाथी के साथ हो सकता है मनमुटाव
Neha Sharma Photos: Actress Flaunts Her Glamorous Style in Latest Bold Shoot
आज भी राजस्थान में बरसेगा लू का कहर! जानिए अगले 72 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या गर्मी से मिलेगी राहत ?
दही खाने के बाद ना खाएं ये 2 चीज़े वरना शरीर में बन सकता है जहर
Udaipur में किराने की दुकान में बेच रहा था पेट्रोल, अचानक लगी आग, जिंदा जल गए दो मासूम बच्चे