उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहेज लोभियों की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू को मारा-पीटा. फिर एक कमरे में बंद कर अंदर सांप छोड़ दिया. विवाहिता चीखती-चिल्लाती रही, मगर किसी को भी उस पर तरस न आया. सांप ने विवाहिता को काट लिया. इससे विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी. वो किसी तरह मायके पहुंची. वहां से उसे तुरंत एलएलआर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चमनगंज निवासी रिजवाना के अनुसार, उनकी बहन रेशमा की शादी 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज के शाहनवाज खान उर्फ अयान के साथ हुई थी. शादी के शुरुआती दिन ठीक रहे, लेकिन जल्द ही ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. रेशमा के परिवार ने डेढ़ लाख रुपये ससुर के बैंक खाते में भेजे, लेकिन ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये और मांगने शुरू कर दिए.
रिजवाना के अनुसार, पति अयान, सास शमशाद बेगम, ससुर उमर, जेठ इमरान, ननद आफरीन, अमरीन और समरीन ने रेशमा को कम दहेज लाने के ताने दिए और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
कमरे में बंद कर सांप छोड़ा
रेशमा ने तीन साल पहले एक बेटी को जन्म दिया. आरोप है कि 19 सितंबर की रात ससुराल वालों ने रेशमा को उसकी बेटी से अलग कर एक कमरे में बंद कर दिया. अगली सुबह करीब पांच बजे रेशमा के बिस्तर पर एक काला सांप दिखा, जिसने उसके दाएं पैर में डस लिया. चीखने-चिल्लाने के बाद ससुराल वालों ने दरवाजा खोला, तो रेशमा भागकर मायके पहुंची. वहां से उसे पहले उर्सुला और फिर एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले में आगामी कार्रवाई जारी
पुलिस ने रिजवाना की तहरीर पर भादंसं की धारा 85 (महिला के प्रति क्रूरता), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 291 (पशु के प्रति लापरवाही से मानव जीवन संकट में डालना) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य लाभ के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
job news 2025: बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, जान ले योग्यता
मजेदार जोक्स: इतने दिन स्कूल क्यों नहीं आए?
बहती नाक के साथ Shahid Kapoor` ने Kangana Ranaut को किया था किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
डूसू के अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द करने की मांग पर हाई कोर्ट का दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस
जीएसटी दरों में कटौती आज से लागू: क्या-क्या हुआ सस्ता