इंटरनेट डेस्क। लौकी आपके लिए बड़े ही काम की चीज हैं, डॉक्टर भी लोगों को इसके बारे मंे सलाह देते है। लेकिन हम जिस चीज को फायदेमंद मानते हैं, वही कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। आपकी रसोई की यह सुपरफूड लौकी कुछ खास लोगों के लिए भारी पड़ सकती है, आइए जानते हैं।
लो ब्लड प्रेशर वालों को
अगर आपका ब्लड प्रेशर कम रहता है, तो लौकी से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है। लौकी में ऐसे गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को और कम कर सकते हैं।
पाचन की समस्या वाले लोग
जिन लोगों को अक्सर गैस, पेट फूलना या अपच की शिकायत रहती है, उन्हें लौकी सोच-समझकर खानी चाहिए। लौकी में फाइबर और पानी की अधिकता पाचन तंत्र को धीमा कर सकती है।
किडनी रोग वालों को
किडनी के मरीजों के लिए लौकी नुकसानदेह हो सकती है। लौकी में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है, जिसे किडनी के लिए फिल्टर करना मुश्किल हो सकता है। शरीर में पोटैशियम का स्तर बढ़ने से किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार