जुर्म की दुनिया एक अलग ही दुनिया होती है। इसमें अधिकतर अपराध शाखा से संबंध रखने वाले लोग ही डॉन बनते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जो कभी टॉप की मॉडल हुआ करती थी। लेकिन फिर वह दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स कांड की लीडर बनकर सामने आई। उसने अपने क्राइम में ऐसा हुस्न का तड़का लगाया कि बड़े-बड़े क्रिमिनल भी उसके आगे फीके नजर आने लगे।
हुस्न की मल्लिका थी ये क्रिमिनलइनसे मिलिए, ये हैं एंजी सांक्लेमेट वालंसिया (Angie Sanclemente Valencia)। इन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी अपराधी भी कहा जाता है। ये क्राइम वर्ल्ड की क्वीन कहलाती हैं। कुछ लोग इन्हें ‘कोकीन क्वीन’ भी कहते हैं। यह कोलंबिया की रहने वाली हैं। अपराध की दुनिया में उथल पुथल मचाने से पहले एंजी मॉडलिंग किया करती थी। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2000 में एंजी ने कोलंबिया कॉफी क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ताज भी अपने नाम किया था।
उस दौर में एंजी की सुंदरता हर किसी की जुबान पर रहती थी। लोग उनके हुस्न के दीवाने हुए करते थे। हालांकि बाद में उनका ‘कोलंबिया कॉफी क्वीन ब्यूटी’ का ताज वापस ले लिया गया। दरअसल इस कॉन्टेस्ट में सिर्फ कुंवारे लोग ही भाग ले सकते थे। लेकिन एंजी शादीशुदा थी। उन्होंने ये बात सबसे छिपाई थी। इसके बाद वह कुछ समय तक मीडिया की लाइम लाइट से दूरी बनाकर रहीं।
अपराध में लगाती थी खूबसूरती का तड़काहालांकि साल 2005 में एंजी फिर से मीडिया की हेडलाइंस बटोरने लगी। दरअसल तब वह मेक्सिको में शिफ्ट हो गई थी और वहां के एक खतरनाक ड्रग डीलर से दिल लगा बैठी थी। मेक्सिको में इस ड्रग डीलर को ‘द मॉन्स्टर’ कहा जाता था। दोनों साथ में काफी लंबे अरसे तक साथ रहें। फिर एंजी इस रिश्ते से दूर हो गई। दोनों का ब्रेकअप हो गया। बस यहीं से उन्हें अपराध की दुनिया का चस्का लग गया। वह क्राइम वर्ल्ड में अपने हुस्न का जादू चलाने लगी।
एंजी अपने एक्स बॉयफ्रेंड को सबक सिखाना चाहती थी। इसलिए उसने ड्रग्स रैकेट स्टार्ट कर दिया। इसमें उनकी चांद सी खूबसूरती ने बड़ी मदद की। लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगे। आलम ये रहा कि अन्य देशों की सुंदर महिलाएं भी एंजी के इस ड्रग्स रैकेट से जुड़ने लगी। जल्द उनका नेटवर्क बहुत बड़ा हो गया। इसमें उनका लाजवाब हुस्न उनकी यूएसपी रहा। इससे उनका ड्रग्स रैकेट विशाल हो गया। अब इनका गैंग कोलंबिया, अर्जेनटीना और यूरोप में भी फैलने लगा।
ऐसे शुरू हुए बुरे दिनलेकिन वह कहते हैं न कि हर अपराधी का बुरा दिन जरूर आता है। एंजी के बुरे दिन साल 2009 से शुरू हुए। उनके गैंग की एक मॉडल 55 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ी गई। ये बहुत बड़ा अमाउन्ट था। मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस अधिकारियों पर प्रेशर भी बड़ा। ऐसे में उन्होंने एंजी की तलाश शुरू की। साल 2010 में वह अर्जेंटीना पुलिस द्वारा पकड़ी गई। उन्हें करीब 6 साल की कैद हुई। वर्तमान में वह 43 साल की हैं।
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




