Gurugram Viral Video: दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी चलती कार से नोट फेंकता दिख रहा है. पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है. साथ ही मामले में केस दर्ज कर लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार की डिग्गी से नोटों को उड़ाया जा रहा है. वीडियो महज 15 सेकेंड का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार ड्राइव कर रहा है. वहीं दूसरा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है. साथ ही वह कार की डिग्गी से पैसे सड़क पर फेंक रहा है. वीडियो देखने से पता चल रहा है कि यह पूरा सीन रात के समय का है. उस वक्त रोड भी खाली थी. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में कार से नोट फेंकने वाले युवकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रोड पर इस तरह की लापरवाही कार में सवार युवकों के साथ-साथ रास्ते पर चल रहे लोगों के लिए परेशानी में डालने वाला हो सकता था.
फिल्मों में दिखते हैं ऐसे दृश्य आए दिन देखने को मिलता है कि युवक और युवती सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने के लिए अजीब-अजीब तरह की हरकत करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि इस तरह की हरकत उन पर भारी पड़ जाती है. वीडियो वायरल होने या पुलिस तक पहुंचने के बाद कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि इस तरह के सीन फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन जिस तरह रीयल लाइफ में ऐसे कार से नोट्स उड़ाए गए, वह पैसे के नशे को भी दर्शाता है. वहीं यह भी बताता है कि आज के दौर में लोग फेमस होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.
You may also like
55 सेकंड की वीडियो की बोली लगी 5 करोड़ रुपए, आख़िर ऐसा क्या है वीडियो में आप भी देखें… 〥
ONE Year BED Course Launch: खुशखबरी! 1 वर्ष का B.Ed कोर्स हुआ शुरू 1 वर्ष बीएड कोर्स को मिली मंजूरी 〥
मधुमक्खियों का अनोखा कारनामा: सोडा की बोतल खोलने का वीडियो वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर का विवाद: क्या हुआ सच में?
लखनऊ में बिजनेसमैन निलेश भंडारी की रहस्यमय मौत की जांच जारी