पटना। लालू यादव के खास विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। उनके साथ-साथ पिंकू यादव, चिक्कू यादव, श्रवण यादव समेत 4 और लोगों ने सरेंडर किया। रीतलाल यादव आज सुबह 7:30 बजे कोर्ट पहुंचे थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 5 दिन पहले ही STF और बिहार पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर रेड मारी थी। इस दौरान 77 लाख का ब्लैंक चेक मिला था।
500 जवानों के साथ घेर लिया था आवासशुक्रवार को एसटीएफ और पटना पुलिस ने एक साथ छापेमारी की। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने विधायक के घर-दफ्तर को घेर लिया। छापेमारी के दौरान करीब 10.5 लाख कैश, 77 लाख के खाली चेक, 6 संदिग्ध खाली चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया।
कौन हैं रीतलाल यादवरीतलाल का जन्म पटना के कोठवा गांव में हुआ था। कहा जाता है कि दानापुर डिवीजन से जारी होने वाले सभी रेलवे टेंडर रीतलाल के पास जाते थे। भाजपा नेता सत्यनारायण की हत्या के बाद रीतलाल एक बार फिर चर्चा में आए जब बख्तियारपुर में चलती ट्रेन में दो रेलवे ठेकेदारों की हत्या कर दी गई। इसका आरोप भी रीतलाल पर लगा।
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल