iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max को उतारा गया है. अगर आप भी इनमें से किसी भी नए फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपका ये जान लेना जरूरी है कि आखिर किस देश में आईफोन 17 सीरीज को सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है?
अगर आपको लगता है कि भारत में इस सीरीज की कीमत सबसे कम है, तो ऐसा नहीं है. हम आज आपको बताने वाले हैं कि भारत के अलावा और कौन-कौन से देश हैं जहां इस सीरीज को कम कीमत में खरीदा जा सकता है?
iPhone 17 Priceभारतीय बाजार में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82 हजार 900 रुपए है लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि ये फोन USA में भारत से भी कम दाम में बेचा जाएगा, यूएस में आईफोन 17 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 70500 रुपए) से शुरू होगी.
चीन में भी ये फोन भारत से सस्ते में मिलेगा, एपल के इस लेटेस्ट मॉडल की कीमत 5999 चीनी युआन (लगभग 74235 रुपए) से शुरू होती है. जापान में भी ये फोन भारत से कम दाम में बेचा जाएगा, जापान में इस फोन की कीमत JPY 129,800 (लगभग 77594 रुपए) से शुरू होती है.
iPhone 17 Air Priceभारतीय बाजार में इस एयर वेरिएंट की कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए से शुरू होती है. यूएस में एयर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 88400 रुपए), चीन में शुरुआती कीमत 7999 चीनी युआन (लगभग 98,985 रुपए) और जापान में इस फोन की शुरुआती कीमत JPY 159,800 (लगभग 95,528 रुपए) है.
iPhone 17 Pro Priceभारत में इस प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए, चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 8999 चीनी युआन (लगभग 1,11,359 रुपए) जापान में इस फोन की शुरुआती कीमत JPY 1,79,800 (लगभग 1,07,483 रुपए) और यूएस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर (लगभग 96,853 रुपए) तय की गई है.
iPhone 17 Pro Max Priceभारत में प्रो मैक्स मॉडल की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपए, चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 9999 चीनी युआन (लगभग 1,23,734 रुपए), जापान में इस फोन की शुरुआती कीमत JPY 194,800 (लगभग 1,16,450 रुपए) और यूएस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर (लगभग 1,05,666 रुपए) तय की गई है.
You may also like
Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती` हैं सुबह का पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर
अमेरिका-चीन के बीच फिर छिड़ा ट्रेड वॉर, ट्रंप ने चाइनीज प्रोडक्ट्स पर लगाया 100% टैरिफ
फारूक अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव से हटने का किया ऐलान, कांग्रेस के लिए छोड़ी सीट
इंदौर में करवाचौथ पर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एसिड हमले की घटना
रोहिणी व्रत 2025: चंद्रमा की पूजा का महत्व और विधि