Next Story
Newszop

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर निकला आगे, देखते रह गए Ola-Ather, खरीद ले गए इतने लोग

Send Push

चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट से प्रतिबंध हटाकर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है. यह प्रतिबंध अप्रैल से शुरू हुआ और अगस्त आते-आते कई कंपनियों पर असर दिखने लगा था. असर इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की बिक्री पर भी पड़ा. अगस्त में पिछले तीन महीनों के मुकाबले बिक्री घटी है. वाहन पोर्टल के अनुसार, 1 से 15 अगस्त के बीच 44,618 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बिके. इस हिसाब से अगस्त के आखिर तक बिक्री 1 लाख यूनिट से कम रह सकती है, जो 3 महीने बाद होगा.

इस बीच इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनियों के रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. TVS मोटर कंपनी अगस्त में भी अपना पहला स्थान बनाए रखने की तैयारी में है. यह अप्रैल से जुलाई तक लगातार चार महीने से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (e-2W) बाजार की लीडर रही है. 1 से 15 अगस्त 2025 के बीच कंपनी ने 11,160 iQube बेचे, जिससे उसका मार्केट शेयर 25% रहा. 1 जनवरी से 15 अगस्त 2025 तक TVS ने 1,77,515 iQube बेचे, जो 2024 में हुई उसकी कुल रिकॉर्ड बिक्री 2,20,813 यूनिट्स का पहले ही 80% है.

Ather ने चौंकाया

अगस्त 2025 की पहली चौंकाने वाली खबर है Ather Energy का दूसरे स्थान पर आ गया. बेंगलुरु की यह स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने 7,639 यूनिट्स डिलीवर कीं, जिससे उसका मार्केट शेयर 17% हो गया. Ather Energy इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और अगस्त के पहले आधे महीने की बिक्री के साथ ही उसने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है.

तीसरे नंबर पर पहुंची ओला

9 लाख यूनिट की बिक्री पार करने वाली ओला इलेक्ट्रिक अगस्त में तीसरे नंबर पर आती दिख रही है. इसने शुरुआती 15 दिनों में 6,229 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 14% है. लंबे समय तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में आगे रही यह कंपनी आखिरी बार जनवरी 2025 में शीर्ष पर थी, लेकिन उसके बाद से फरवरी और मार्च 2025 में बजाज ऑटो और अप्रैल, मई, जून और जुलाई 2025 में टीवीएस को यह स्थान मिल गया है.

Loving Newspoint? Download the app now