संत कबीर नगर। जिले में तैनात कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत ऐसे बदली की एक बार तो उसे भी विश्वास नहीं हो रहा है। बता दें की ऑनलाइन गेम में महिला की किस्मत ऐसी चमकी कि उसने एक करोड़ रुपए के अलावा, एक बुलेट और आईफोन भी जीता। करोड़पति बनने वाली कॉन्स्टेबल की पत्नी के घर परिवार में सभी लोग बहुत खुश हैं। वहीं महिला ने कहा कि ये सब सपने जैसा लग रहा है, जिस पर यकीन ही नहीं हो रहा। संतकबीरनगर जिले में जिला जेल में तैनात आरक्षी की पत्नी ने T-20 मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट गेम में ये पैसे जीते हैं। उसने एक ऑनलाइन एप पर अपनी टीम बनाई थी। इसमें बेट लगाकर उसने यह धनराशि अर्जित की।
ऑनलाइन गेम में मिला एक करोड़, आईफोन, बुलेट जिला कारागार के आरक्षी देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि एक करोड़ की धनराशि के साथ-साथ बोनस में एक आईफोन और बुलेट भी मिली है। अर्चना को इस बात का जरा भी पता नहीं था कि उसका नसीब इस कदर साथ देगा कि उसकी किस्मत ही बदल जाएगी।अर्चना त्रिपाठी की एक करोड़ जीतने के बाद से परिवार में खुशी की लहर है तो आसपास के लोगों का फोन कर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। अर्चना ने 2022 में आईपीएल जैसे मैचों में बेट लगाने की शुरुआत की और मामूली पैसे से हजारों की रकम जब अकाउंट में आई तो उन्होंने बेट लगानी जारी रखी।
अर्चना बोलीं, पैसे बच्चों और भविष्य के लिए अर्चना मिश्रा ने बताया कि काफी दिनों से मैं गेम खेल रही थी, लगभग 10 से 15 हजार तक मैं इस गेम में लगाया हूं, जिसके बदले मुझे हमेशा अपना लगाया हुआ पैसा वापस मिल जाता था, मैं एक करोड रुपए जीती हूं, जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। उन्होने बताया कि जीते हुए इस पैसे को अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ सूझबूझ से ही पैसे खर्च करूंगी।
You may also like
Far Cry 4 Gets Free 60 FPS Upgrade on PS5, Xbox Series S/X Ahead of Xbox Game Pass Debut
Winter Vacation: इन स्कूलों में बढ़ाई गईं सर्दियों की छुट्टियां, जान लें अब किस दिन बच्चों को जाना होगा स्कूल 〥
आलीराजपुर में शादी में आईं दो युवतियों को मारी गोली
अक्षय तृतीया 2025: क्या सोने की ऊंची कीमतें बिक्री की भावना को प्रभावित करेंगी? विशेषज्ञ ने यह कहा
केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ ट्रेलर – सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली ऐतिहासिक गाथा में चमके, देखें