Next Story
Newszop

जो Tata Nexon न कर सकी, वो उसके सबसे बड़े 'दुश्मन' ने कर दिखाया! MG की इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Send Push

जेएसडब्ल्यू की एमजी मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, विंडसर ईवी, ने जुलाई 2025 में 4,308 यूनिट्स की रिटेल सेल्स के साथ, अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल्स दर्ज की है. इस कार ने अपनी शुरुआत से अब तक 36,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे इस सेगमेंट में कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है.

इस जबरदस्त बिक्री के साथ एमजी की ईवी मार्केट हिस्सेदारी साल 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इसी टाइम के दौरान, विंडसर की औसत बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि ब्रांड के लिए कुल ईवी थोक बिक्री में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

MG Windsor EV का डिजाइन क्रॉसओवर से अलग है

एमजी विंडसर ईवी का डिजाइन आज मार्केट में उपलब्ध किसी भी क्रॉसओवर से अलग है, क्योंकि इसमें हैचबैक, एमपीवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्टाइल एलिमेंट्स का कॉम्बो है. आगे की तरफ़, इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ स्प्लिट लाइटिंग डिजाइन है, साथ ही एक इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो भी है. कार के साइड प्रोफाइल में फ्लोइंग लाइन्स, बड़ी खिड़कियां और अलॉय व्हील्स हैं, साथ ही कुछ ट्रिम्स पर ब्लैक-आउट पिलर भी हैं, जो इसे फ्लोटिंग रूफ लुक देते हैं.

MG Windsor EV लुक और कीमत

कार के पिछले हिस्से को कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, रूफ स्पॉइलर और रेक्ड रियर विंडो इसकी स्टाइलिंग को और दमदार बनाते हैं. अंदर, डार्क कलर के साथ एक्सेंट केबिन को और निखारते हैं, जबकि पैनोरमिक ग्लास रूफ इसके लुक को और भी निखारता है. एमजी विंडसर ईवी की कीमत टॉप एंड एसेंस प्रो के लिए 10 लाख से 13.10 लाख रुपए के बीच है, जबकि विंडसर ईवी रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख से 18.10 लाख रुपए के बीच है. कार का केबिन कई दमदार फीचर्स से लैस है. विंडसर में 135 डिग्री तक झुकने वाली ‘एयरो लाउंज’ सीटें हैं .

MG Windsor EV फीचर्स

सेंटर कंसोल पर 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो नेविगेशन, इंफोटेनमेंट को कंट्रोल करता है. एमजी बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) ऑप्शन भी देती है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है, साथ ही प्रति किलोमीटर फीस भी लगती है, जिससे खरीदारों के लिए शुरुआती लागत कम हो जाती है.

MG Windsor EV बैटरी पैक

एमजी विंडसर ईवी के सभी वेरिएंट 38 kWh बैटरी पैक से लैस हैं. ये इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 134 bhp की अधिकतम पावर और 200 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है. ये ईवी एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक की रेंज देती है. वहीं, प्रो वेरिएंट में बड़ा 52.9 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर की रेंज देता है. हालांकि, प्रो वेरिएंट की पावर आउटपुट समान ही रहती है.

विंडसर की लोकप्रियता का कारण इसकी किफायती कीमत और इस सेगमेंट के लिए प्रीमियम फीचर्स के कॉम्बो को दिया जा सकता है. इसकी शानदार शुरुआती कीमत और BaaS के साथ, इलेक्ट्रिक वाहन का ओनरशिप किफायती बना दिया है. बढ़िया केबिन और रिक्लाइनिंग सीटें लोगों को आकर्षित करती हैं, जबकि क्रॉसओवर प्रारूप परिवारों के लिए बढ़िया है. इस वाहन का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी , महिंद्रा एक्सयूवी 400, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और टाटा कर्व ईवी जैसी कारों से है.

Loving Newspoint? Download the app now