उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का एक आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में डॉक्टर अपनी अधीनस्थ महिला स्टाफ नर्स से न सिर्फ ‘प्यार’ और दोस्ती की मांग करते सुनाई दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की साख को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अनिल कुमार का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला स्टाफ के साथ गलत बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं.
दरअसल डॉक्टर महिला से दोस्ती और घूमाने-फिराने की बात करते हैं. ऐसे में जब महिला दोस्ती का ऑफर ठुकरा देती है, तो वह कुछ ऐसा कहते हैं, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया. ऑडियो में डॉक्टर कहता है कि अगर वह दोस्ती नहीं कर सकती, तो किसी दूसरी लड़की से उनकी बात करवा दें. महिला स्टाफ ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला को दिया दोस्त बनने का ऑफरवायरल हुए इस टेलीफोनिक ऑडियो में डॉ. अनिल कुमार महिला नर्स से असामान्य नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश करते हुए सुनाई देते हैं. वह महिला से मिलने, उसके साथ घूमने और शॉपिंग कराने की डिमांड करते हैं. इतना ही नहीं, डॉक्टर उस पर दोस्ती और निजी संबंधों के लिए बार-बार दबाव बनाते हैं.
दूसरी लड़की लेकर आओजब महिला ने डॉक्टर की बातें मानने से साफ इनकार कर दिया तो उन्होंने हद पार कर दी. जहां डॉक्टर कहता है कि अगर वह नहीं मानती तो किसी दूसरी लड़की से दोस्ती करवाकर उनके पास भेज दे. उन्होंने यह भी कहा कि जो पैसा लगेगा दूंगा और “मूड बहुत खराब है” जैसी बातें करते हुए महिला को लुभाने की कोशिश की. लेकिन महिला ने डॉक्टर की हर बात ठुकरा दी.
शिकायत के बाद जांच और हलचलमहिला स्टाफ ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण से की है. शिकायत मिलते ही CMO ने तुरंत जांच टीम बना दी. उन्होंने बताया कि जांच टीम दोनों पक्षों की बात ध्यान से सुन रही है और सभी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अगर डॉक्टर की गलती साबित होती है तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अंदर भी बेचैनी फैल गई है. वहीं, जैसे ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों और कई स्वास्थ्यकर्मियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टर का विवादों से पुराना नातामिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. अनिल कुमार का कुछ हफ्ते पहले ही लंभुआ से कादीपुर में तबादला किया गया था. 13 अक्टूबर को यह ट्रांसफर तब हुआ था, जब इलाज न मिलने की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी और उस समय अधीक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे. कादीपुर CHC में उन्होंने हाल ही में काम संभाला ही था कि उनका यह आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हो गया. इसके बाद एक बार फिर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. अब यह पूरा मामला प्रशासन की निगरानी में है. विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
You may also like

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल

Bihar Dainik Bhaskar Axit polls: दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, महागठबंधन को कितनी मिल रही सीटें?

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को बहुमत, महागठबंधन का रिजल्ट से पहले ही 'सरेंडर'

Bihar People's Pulse Exit Poll 2025: नीतीश की महिला-शक्ति वाली सुनामी, पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में एनडीए की बंपर जीत





