Kota Crime News: वो जब-जब बाथरूम जाती, पीछे से ससुर भी आ जाता. फिर बाथरूम से टुकुर-टुकुर बहू को निहारता. एक दिन तो ससुर ने हद ही पार कर दी. उसने अकेला पाकर बहू को पीछे से जकड़ लिया. फिर बेड पर धकेला और रेप की कोशिश की. बहू ने शोर मचाया और ससुर को धक्का मारकर वहां से भाग गई. उसके बाद सीधे पति को फोन किया और ससुर की करतूत बताई. बाद में थाने में जाकर बहू ने ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला रामगंजमंडी कस्बे का है. आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है. पीड़ित बहू ने पुलिस को बताया- साहब मेरी उम्र 22 साल है. मेरे पति जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. मैं यहां ससुराल में रहती हूं. मेरी सास खैराबाद समिति की प्रधान हैं. वो अक्सर काम से बाहर रहती हैं. जबकि, 55 साल के ससुर सेना से रिटायर्ड हैं. वो घर पर ही रहते हैं. अमूमन घर पर मैं ससुर ही रहते हैं.
पीड़िता ने बताया- मैंने काफी समय से ससुर से परेशान थी. कारण था उनकी गंदी हरकतें. जब भी मैं बाथरूम जाती, वो मुझे झांक-झांकर देखते. पहले तो मैंने उनकी हरकतों को नजरअंदाज किया. मगर दिन ब दिन उनकी हरकतें और भी ज्यादा गंदी होती जा रही थीं. हद तो तब पार हो गई जब उन्होंने मुझे अकेला पाकर रेप की कोशिश की. मैंने किसी तरह खुद को उनके चंगुल से आजाद किया. फिर वहां से भाग निकली.
पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिवार
बहू ने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट गई और वहां से न्याय की मांग करती रही. उसका कहना है कि पिछले हफ्ते परिवार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज होकर पीड़िता और उसके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया था. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
You may also like

बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्स कमांडर की मौत पर बवाल क्यों, भारत से जोड़ा जा रहा कैसा कनेक्शन

'सत्ता में आते ही वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक दूंगा', विधानसभा चुनाव में लोकसभा वाला वादा क्यों कर रहे तेजस्वी?

दुनिया का पहला AI सांता क्लॉज, बच्चों से दोस्ती करने के बाद लड़ाता है गप भी

बिहार चुनाव और उपचुनाव 2025: साइलेंस पीरियड में नहीं होगा कोई प्रचार, एग्जिट पोल पर भी रोक

चीन का 'नया' इंजन दुनिया में नई प्रेरणा का संचार कर रहा




