Harmanpreet Kaur: महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, जो विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने 3 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बेहद नाराज हैं.
भारतीय टीम को महिला विश्व कप 2025 में लगातार दूसरी बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इन दोनों ही मैचों को भारत ने बेहद करीबी से गंवाया, ऐसे में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत के हार पर बात की है.
Harmanpreet Kaur ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदारभारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की कप्तान ने इस हार का ठीकरा गेंदबाजों के बजाय बल्लेबाजों पर फोड़ा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस दौरान कहा कि
भारत ने सलामी जोड़ी के दम पर खड़ा किया विशाल स्कोर“जिस तरीके से हमें शुरुआत मिली थी, हमारे 30 से 40 रन और होने चाहिए थे. आखिरी के 6 ओवरों में हम रन बनाने से चूक गए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. ये एक अच्छी बल्लेबाजी की पिच थी और अंत में अच्छी बल्लेबाजी न करना हमें भारी पड़ा.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ 80 रन बनाए तो वहीं प्रतिका ने 75 रनों की पारी खेली. इन दोनों की घातक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की.
44 ओवर में टीम इंडिया 4 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना चुकी थी, लेकिन इसके बाद पूरा खेल बदल गया, भारतीय टीम 48.9 ओवरों में 330 रनों पर आलआउट हो गई, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड काल बनकर सामने आईं, एनाबेल सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन खर्च करके 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
You may also like
1000 जॉब रिजेक्शन.. न्यूयॉर्क में पोस्टर लेकर सड़क पर नौकरी मांगता दिखा युवक, वायरल हुआ तरीका
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: शादी से एक माह पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत का वीडियो वायरल
पिता ने 7 साल के मासूम को खाई में फेंका, मां ने बनाया वीडियो; बोला- मैं एक अच्छा बाप
क्या है स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho? जिसे रेलमंत्री भी रहे इस्तेमाल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को देगा टक्कर
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के आरोपों की जांच वाली याचिका सुनने से किया इनकार