मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक तांत्रिक ने परिवार के विश्वास का फायदा उठाकर ऐसा कांड किया, जिससे पूरा परिवार इस समय सदमें में है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने झाड़फूंक का झांसा देकर परिवार की महिलाओं के साथ रेप किया। बता दें कि तांत्रिक ने पैसों का लालच देकर एक ही घर की 3 महिलाओं से बलात्कार किया।
पैसों का दिया लालचजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम आलोट का बताया जा रहा है। यहां एक परिवार ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक की पहचान राजस्थान निवासी बलवीर बैरागी के रूप में हुई है। आरोपी बेगू जिला चित्तौड़ से आलोट आया और लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला तांत्रिक होने का दावा किया। तांत्रिक आलोट में एक परिवार के घर रुका हुआ था। तांत्रिक बलवीर बेरागी ने घर के लोगों को मोटी रकम निकालने का लालच दिया।
7 दिनों बनाया शिकारबताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने परिवार के सभी पुरुषों को किसी बात का लालच देकर घर से दूर भेज दिया था। इसके बाद उसने घर की सभी महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर बेहोश कर दिया और 7 दिनों में घर की तीनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा तीन महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि-पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना की आरोपी की तलाश की जा रही है।
You may also like
'सुपर संसद' की तरह व्यवहार करने वाली अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं: धनखड़
Madras High Court Personal Assistant Recruitment 2025: Golden Opportunity for Graduates – Apply Now at mhc.tn.gov.in
IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह शामिल हुआ धाकड़ ऑलराउंडर, खेले हैं 100 से ज्यादा T20I
18 अप्रैल से इन राशियों में होगा काली जी का लाभ…
राजस्थान में 13 करोड़ रूपए का नोटिस देख कुम्हार के परिवार में मचा हड़कंप, जांच में खुला 900 किमी दूर हुए घोटाले का राज़