Mutual Fund Scheme: म्यूचुअल फंड में हर महीने 20 हजार रुपये की एसआईपी से 10 साल में करोड़पति बनने का रास्ता है। क्वांट म्यूचुअल फंड इस लिस्ट में शीर्ष पर है। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 1.04 करोड़ रुपये में बदल दिया है। इस स्कीम ने इस अवधि के दौरान 27.73 फीसदी का एक्सटेंडेट इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न दिया है।
आज के समय में पैसे सेव करने का म्यूचुअल फंड बहुत बेहतरीन तरीका है। इसमें आपको कम रुपये में ज्यादा पैसे बचाने का तरीका मिल जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि 20,000 रुपये में करोड़पति कैसे बना जा सकता है?
ये है बेस्ट म्यूचुअल फंड योजना (Mutual Fund Scheme)क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये हर महीने के निवेश को 95.98 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 26.04 फीसदी है। निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने मंथली 20,000 रुपये की एसआईपी को 93.64 लाख रुपये में बदल दिया है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 24.79 फीसदी है।
यहां पर बनेंगे 72 लाख रुपयेएचडीएफसी मिड कैप ऑप्यूनिटीड फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 72.20 लाख रुपये में बदला है और इसका एक्सटेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न 20.89 फीसदी है। SBI लॉग टर्म इक्विटी फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 64.19 लाख रुपये में बदला है।
SBI स्मॉल कैप फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये मंथली की एसआईपी को 78.93 लाख रुपये में बदला है। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने बीते 10 सालों में 20 हजार रुपये की एसआईपी को 73.44 लाख रुपये में बदला है।
You may also like
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे टीम में सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन की वापसी
Google TV Now Mandates 'Free TV' Shortcut on All New Remotes Starting April 2025
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⁃⁃
भोलेनाथ के 5 रहस्यमयी और चमत्कारी मंदिर. जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश ⁃⁃