Varanasi Loco Pilot Murder: वाराणसी के सिगरा थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने अपनी पत्नी साक्षी और साले रविराज पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. बिहार के गया जिले के निवासी सुमित ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया है कि उनकी पत्नी उनकी सरकारी नौकरी हथियाने के लिए उनकी हत्या की योजना बना रही है. इस मामले ने मेरठ हत्याकांड की याद ताजा कर दी है जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था.
पत्नी ने दी मेरठ हत्याकांड जैसी धमकीसुमित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी साक्षी ने धमकी दी ‘तुम्हारा हश्र भी मेरठ की घटना की तरह होगा और तुम्हारी लाश को काटकर ड्रम में भर देंगे.’ मेरठ हत्याकांड में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट से भर दिया था. सुमित का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के फोन में रिकॉर्डिंग सुनी. जिसमें साक्षी अपने भाई रविराज के साथ उनकी हत्या की साजिश रच रही थी. जब सुमित ने इस बारे में सवाल किया तो साक्षी ने तीन दिन के भीतर उनकी हत्या करने की धमकी दी.
साले के साथ मिलकर की पिटाईसुमित ने आरोप लगाया कि साक्षी ने अपने भाई रविराज को बुलाया और दोनों ने मिलकर उनकी पिटाई की. सुमित का कहना है कि उनकी पत्नी उनकी नौकरी के पीछे पड़ी है और इसके लिए वह उनकी हत्या तक करा सकती है. उन्होंने पुलिस को साक्ष्य के तौर पर फोन रिकॉर्डिंग के अंश सौंपे हैं. सुमित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस ने शुरू की जांचसिगरा पुलिस ने सुमित की शिकायत पर साक्षी और रविराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल्प शांडिल्य को जांच सौंपी गई है. कार्यवाहक थाना प्रभारी राज बहादुर मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और मामले की तह तक जाया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
You may also like
शराबी को सिर्फ 10 दिन खिलाएं यह चीज, जिंदगी भर के लिए शराब छोड़ देगा ∘∘
लाइफ स्टाइल: इस विटामिन की कमी से काली हो जाएगी आपकी त्वचा, जानें उपाय
दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात : गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की नर्मदा परिक्रमा, कहा- रामबन में फंसे गुजराती परिवार को सुरक्षित लाएंगे
मनोरंजन: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने अभिषेक-आराध्या के साथ फैमिली फोटो पोस्ट की