इस्लामाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
इससे पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारिज्मी ने उनके देश पर भारतीय मिसाइल हमले का पाकिस्तानी दावा सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को हुर्रियत रेडियो से बात करते हुए कहा कि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान पर दागी गई भारतीय मिसाइलों का टारगेट अफगानिस्तान भी था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने पता है किस देश ने बार-बार अफगान संप्रभुता का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह दावा किया कि भारत ने शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया है। इसके जवाब में उन्होंने भारत के 10 ठिकानों पर हमला करने का दावा किया।
इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
You may also like
हकलाना, तुतलाना और रुक-रुक कर बोलने का आसान उपाय ˠ
Jasprit Bumrah को लगेगा झटका, इंग्लैंड टूर पर Vice Captain के पद से भी हटा सकती है BCCI; इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ˠ
भारत-पाक में सीजफायर की घोषणा, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने कहा, ' अब शांति है'
इन 6 राशियों के पलट जायेंगे भाग्य के सितारे, खुलेगी किस्मत बनेंगे मालामाल