देश के दक्षिणी हिस्से में हिंदी भाषियों के साथ मारपीट तक की जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिस पर राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो (NCIB) ने संज्ञान में लिया है। एनसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वह वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि मारपीट कर रहे व्यक्ति के बारे में किसी को जानकारी हो तो वह तुरंत इसकी खबर करे।
हिंदी विरोध की ये कैसी सनक! एनसीआईबी ने जो वीडियो जारी किया है, वह एक ट्रेन के अंदर रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुना जा रहा है ‘हिंदी’ और यह कहते हुए वह बारी-बारी से दो लड़कों पर हाथ चलाते हुए देखा जा रहा है। वह लड़कों के कॉलर पकड़कर खींचता है और उसपर मुक्का मारता है। इस वीडियो के साथ एनसीआईबी हेडक्वॉर्ट्स ने लिखा, ‘यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी हिस्से का है। इसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलने के कारण उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट कर रहा है।’ उसने वॉट्सऐप नंबर पर इस नफरती युवक की जानकारी मांगी है। ट्वीट में कहा गया है, ‘अगर इस वीडियो या वीडियो में दिख रहें आरोपी के संबंध में आपके पास कोई जानकारी है तो हमें उपलब्ध कराए।’
हिंदी विरोध की राजनीति से समाज में घुल रहा जहर असल में तमिलनाडु में हिंदी विरोधी राजनीति की पुरानी परंपरा रही है। द्रविड़ राजनीति करने वाली पार्टियां खासकर सत्ताधारी डीएमके हिंदी का खुलकर विरोध करती है। इसका असर वहां के समाज के एक हिस्से पर भी देखने को मिलता है। एक वर्ग में हिंदी भाषियों के प्रति नफरत की भावना गहरा रही है। दक्षिण के अन्य राज्यों में भी हिंदी विरोध की बातें होती हैं, लेकिन तमिलनाडु जितना नहीं। इस पर विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन का कहना है कि दक्षिण भारत में हिंदी से नफरत है नहीं, पैदा की जाती है।
नफरत है नहीं, पैदा की जा रही है: विदेश राज्य मंत्री उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा कि तमिलनाडु सहित दक्षिण के किसी भी राज्य में हिंदी को लेकर कोई नफरत नहीं है। आप इन राज्यों के आम लोगों से बात करके देखिए, आप पाएंगे उनके मन के भीतर हिंदी को लेकर कहीं कोई दुराव नहीं। हां, वह अपनी भाषा बोलते हैं, यह एक अलग बात है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण के राज्यों में हिंदी का जो विरोध दिखता है, वह पैदा किया जाता है, उसके पीछे राजनीतिक कारण हैं। सभी जानते हैं कि विरोध करने वाले लोग कौन हैं और विरोध से उन्हें क्या फायदा मिलता है? एक बात यह भी समझनी होगी कि अगर किसी को कोई भाषा नहीं आती है, तो उसका मतलब उससे नफरत करना नहीं होता है।’
जरूर दीजिए इस सनकी की खबर बहरहाल, अगर वीडियो में पिटाई करता युवक के बारे में आपको कुछ पता हो या अभी भी पता चले तो उसकी जानकारी एनसीआईबी के वॉट्सऐप नंबर पर जरूर साझा करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। इस युवक पर ऐक्शन इसलिए जरूरी है कि अगर इस तरह के नफरत को हराना है तो इसे फैलाने वालों पर लगाम कसना ही होगा। जहां तक बात नेताओं की है तो वोटबैंक के लिए विभाजनकारी राजनीति करने वालों को भी अपने अंदर झांकने की जरूरत है। फिलहाल एक समाज के तौर पर हम इन सत्तापरस्त नेताओं और दलों के बहकावे में नहीं आएं, तभी नफरत की भावना पर काबू पाया जा सकता है।
You may also like
US Universities Reassure International Students Amid Escalating Visa Cancellation Fears
अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार से भारत यात्रा पर
Delhi University Vice Chancellor's Summer Internship 2025: Registration Ends April 30 — Key Details Inside
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के तीन साल: एक अनकही कहानी
उत्तराखंड में महिला के साथ पहले की दोस्ती, फिर बनाया अश्लील वीडियो, अब ब्लैकमेल कर रखी अपनी डिमांड..