पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तीनों ही राज्यों में भारी बारिश चलते बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग लापता हो गए हैं. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. मौसमी आफत से आई तबाही ने लोगों के आशियाने छीन लिए और उनके सिरों से छत चली गई. अब IMD ने जहां उत्तराखंड में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं हिमाचल के सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के भी कुछ ऐसे ही हालात हैं.
अब मौसम विभाग ने तीनों ही राज्यों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 17 क्षेत्रों में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें बरकोट, अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, चंपावत, जोशीमठ, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, श्रीनगर, उत्तरकाशी, पंतनगर, पिथौरागढ़, ऋषिकेश शामिल हैं, जहां दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं 18 क्षेत्रों में 4 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. इनमें भीमताल, बदरीनाथ,भोवली, बिनसार, चंबा, चोपता, देवप्रयाग, धनोल्टी, धौलीगंगा, धारचूला, गंगोत्री, गोपेश्वर, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, काशीपुर, रानीखेत, रुड़की शामिल हैं.
ऐसे ही हाल हिमाचल प्रदेश के भी हैं, जहां बादल फटने, भूस्खलन जैसी घटनाओं में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा,डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कसोली, केलोंग, कुफरी, कुल्लू, मनाली, शिमला, सिरमौर, सोलन, और ऊना लगभग सभी जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यानी हिमाचल वालों को अभी लगातार बरस रही आसमानी आफत से राहत मिलने की कई उम्मीद नहीं है. इसी को देखते हुए राज्य में सभी स्कूल भी बंद कर दिए हैं.
जम्मू-कश्मीर के भी हालात खराबजम्मू-कश्मीर में भी कम तबाही नहीं हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अगस्त से अब तक राज्य में बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां भी कई लोगों के घर बाढ़ के पानी में बह गए. कई परिवार अभी तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य में 10वीं और 11वीं कक्षा की एक सितंबर को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दी गई हैं.
मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर के बनिहाल, रामबन के बतोते, डोडा के भद्रवाह, बारामूला के गुलमर्ग, अनंतनाग के कोकरनाग और काजीगुंड, श्रीनगर, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, पहलगाम में 3 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जम्मू सिटी समेत और भी कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ, कटरा, कुलगाम, कुपवाड़ा में भी बारिश का दौर अगले तीन दिन जारी रहेगा.
सितंबर में होगी औसत से ज्यादा बारिशIMD की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि सितंबर महीने में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर देशभर के कई राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. जून से लेकर अगस्त तक तीन महीने देशभर में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. अगस्त में औसत से 5.2 प्रतिशत ज्यादा, जून में 9 प्रतिशत ज्यादा और जुलाई में 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. यानी इन तीनों महीनों में सामान्य से 6 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई और अब सितंबर में भी ऐसी ही संभावना है.
पंजाब में भी बारिश से हाहाकारअगस्त में हुई बारिश ने न सिर्फ पहाड़ी बल्कि बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कई राज्यों में भी जमकर तबाही मचाई. इन राज्यों के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. पंजाब के 9 जिले और हजारों गांव बाढ़ की चपटे हैं. राज्य में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यहां भी सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
You may also like
अब हाईवे और गांवों में नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला
न अमेरिका न रूस...AMCA के इंजन के लिए भारत ने इस देश से की डील, चीन से भी ताकतवर होगा
Investment Plan- हर महीने का छोटा सा निवेश बना सकता हैं आपको करोड़पति, जानिए इसके बारे में
अब मिलेगा ₹1.08 लाख तक सोलर सब्सिडी! जानिए कौन दे रहा कितना और कैसे मिलेगा फायदा
हिमाचल की बाढ़ में क्यों याद आ रही है फिल्म 'पुष्पा', करोड़ों रुपये की लकड़ी का मालिक कौन है?