भागलपुर के सच्चिदानंद नगर में शुक्रवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष से शामिल सेना के जवान रंजन कुमार साह ने अपने लाइसेंसी हथियार से करीब पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दी. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग के दौरान अनुज कुमार (20) नामक युवक के गर्दन पर चोट लग गई. जबकि, भागदौड़ और पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जवान के घर के बाहर जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी शुरू कर दी. सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन फायरिंग होते ही उन्हें पीछे हटना पड़ा. बाद में तिलकामांझी थाना पुलिस और टाइगर मोबाइल की टीम पहुंची, लेकिन भीड़ ने जवान को घर से बाहर निकालने की शर्त रखी. जब जवान ने गेट नहीं खोला तो पुलिस को रैफ बुलानी पड़ी. कई बार बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया.
जवान ने घर के बाहर बनाया था स्पीड ब्रेकर
रात करीब 11:38 बजे पुलिस ने किसी तरह घर का दरवाजा खुलवाया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से हंगामा भड़क गया. देर रात तक पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. स्थानीय लोगों के अनुसार, सेना के जवान ने सुबह अपने घर के सामने करीब दो फीट ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया था. इससे टोटो चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी.
गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ दिया स्पीड ब्रेकर
ग्रामीणों ने कई बार इसे हटाने की मांग की, लेकिन जवान नहीं माना. शाम के समय जब इसी स्पीड ब्रेकर के कारण कुछ लोग गिरकर घायल हो गए तो गुस्साए ग्रामीणों ने ब्रेकर तोड़ दिया. इसके बाद जवान ने अपने घर के अंदर से फायरिंग शुरू कर दी.
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. पुलिस ने कहा है कि हालात अब नियंत्रण में हैं और मामले की जांच की जा रही है.
You may also like

जन्मकुंडली का आठवां भाव : जहां संकट बनता है सफलता की सीढ़ी, अमिताभ की कुंडली बड़ा उदाहरण

सैलून में काम करने वाला युवक बना हैवान, कॉलेज की छात्रा पर चाकू से किए वार... हिला कर रख देगी हिमाचल की ये खबर

दो महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार

राजस्थान में संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस: डीजीपी राजीव शर्मा की हाईलेवल बैठक में बड़े निर्देश जारी

हिसार : अपराध पर प्रभावी रोक लगाएं, कानून के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखें : शशांक सावन




