शराब को सेहत के लिए नुस्खानदायक माना जाता है लेकिन सेना में जवानो को इसे पिने की छूट दी जाती है। आज हम आपको इसके कारन के बारे में जानकरी देते है दरअसल सेना को बहुत मुश्किल परिस्थितियों में देश की रक्षा का काम करना पड़ता है कई बार उन्हें ऐसे वातावरण में रह कर भी लोगो की रक्षा करनी पड़ती है जहा का तापमान माईनस में होता है ऐसे में शराब को पीकर वो अपने शरीर को गर्म रखते है इसलिए सेना के जवानो के लिए शराब उनकी मूल आवश्यकता में से एक है।
जवानो को अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है जब वो बीजी रहते है तो समय निकालना आसान होता है लेकिन जब वो खाली बैठे होते है ऐसे में अपने परिवार की याद आना आम बात है कोई भी इतने समय तक अपने परिवार से दूर नहीं रह सकता है भले ही वे कितने भी बहादुर हों ऐसे में शराब उन्हें खाली समय को काटने में भी मदद करती है। हिमाचली खबर जब ब्रिटिश सेना भारत में राज कर रही थी तब उनकी सेना में एक परम्परा थी जिसके तहत हर अधिकारी और सेना का जवान एक निश्चित मात्रा में शराब का सेवन करेगा यह परम्परा भारतीय सेना में भी है।
जब सेना में किसी नए जवान की भर्ती होती है तो उसके स्वागत के लिए भी एक छोटे जलसे में उन्हें निश्चित मात्रा में शराब का सेवन करना होता है लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि सैनिक अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पी सकते हैं उन्हें केवल सिमित मात्रा में ही शराब पिने की अनुमति है।
You may also like
कर्क योग में हनुमान जी की विशेष कृपा से आज इन राशियों को मिलेगी कर्ज और कष्ट से मुक्ति, वीडियो में जाने किसको कैसा मिलेगा फल
पति ने नहीं लाके दिया हार तो आग बबूला पत्नी ने गला दबाकर कर दी पति की हत्या, बचने के लिए फैलाई झूठी खबर, मगर खुल गई हत्यारी पत्नी की पोल
धामनोद के व्यापारियों से 7 करोड़ की ठगी, मुंबई की फर्म ने माल लेकर नहीं किया भुगतान
आज केशव प्रसाद मौर्य का अलीगढ़ दौरा, तैयारियां पूरी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⁃⁃