द्वारका। देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका के लांबा गांव में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर अपने गांव को झकझोर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मेरामण भाई पिछले पांच साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और उनकी बीमारी अंतिम चरण तक पहुंच चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम जब उनकी पत्नी घर पर नहीं थी. उन्होंने पहले अपनी 5 साल की बेटी खुशी फिर 3 साल के बेटे माधव को जहर दिया. इसके बाद उन्होंने खुद भी जहर पीकर खुदकुशी कर ली. इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पिता ने मासूम बच्चों के साथ की खुदकुशी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेरामण भाई ने यह कदम अपनी बीमारी और बच्चों के भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में उठाया.
मुंह के कैंसर से पीड़ित था पिता
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने परिवार और आसपास के लोगों से शांत रहने की अपील की है.
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO