मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शहर के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर 40 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी की पहचान आशीष पाल के नाम से हुई है. उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वो मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. वह करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने घर पहुंचा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
मामले में शहर की परदेशीपुरा पुलिस ने कुख्यात को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आशीष पाल के खिलाफ शहर के कई थानों में लूट, चोरी, मारपीट, धमकी, अवैध वसूली और डराने-धमकाने जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. वह लोगों को धमकाकर उनसे रुपए वसूलता था और जो उसके खिलाफ शिकायत करता था, उसे झूठे मामलों में फंसाने या सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की धमकी देता था.
लोगों को करता था ब्लैकमेल
आरोपी का नाम पुलिस रिकॉर्ड में कुख्यात अपराधी के रूप में शामिल है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो उसके फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले. इनमें से एक वीडियो में आरोपी ने एक व्यक्ति को बाथरूम करते समय गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया था. पुलिस का मानना है कि आरोपी इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करता था.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी से मिलने घर आएगा. इसी आधार पर पुलिस ने घर के आसपास निगरानी बढ़ाई और देर रात आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उसके मोबाइल डाटा और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि उससे कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया जाएगा.
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान