सोशल मीडिया की दुनिया काफी ज्यादा अजीब है, यहां कब कौन सी चीज देखने को मिल जाए…इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां कई बार हैरान करने वाले तो वहीं कई दफा हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखकर काफी ज्यादा हैरानी होती है. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें अलग लेवल की सीख देते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों सामने आया है. जहां आप देख सकते हैं कि दुकानदार किस तरीके से अपने ग्राहक को चूना लगाता नजर आ रहा है.
अब भले ही जनता ऑफलाइन छोड़कर ऑनलाइन की ओर शिफ्ट हो गई हो लेकिन आज भी लोग ताजी सब्जियां और फलों के लिए बाजार ही जाते हैं और वहां से चुन-चुनकर ताजी सब्जियां खरीदते हैं. हालांकि बाहर से सब्जियां खरीदते वक्त सबसे ज्यादा डर वजन का ही होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक दुकानदार गजब तरीके से अपने ग्राहक को चूना लगाता है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि यहां दुकानदार ने इतनी सफाई से ग्राहक को चूना लगाया कि उसे कानों-कान खबर नहीं हुई.
यहां देखिए वीडियोवीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ठेली पर सेब बेच रहा है और उसके पास कई लोग सेब खरीदने के लिए खड़े हैं. इसी दौरान कैमरा एक ग्राहक की ओर जाता है, जो उसे अच्छे सेब देता है, लेकिन दुकानदार एक खेल करता है और ग्राहक की नजर हटते ही वो उसमें खराब सेब डाल देता है और उसका वजन पूरा कर उसे दे देता है. जिससे ग्राहक को कानों-कान इसकी खबर नहीं होती है और वो वहां से चला जाता है. हालांकि ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग दुकानदार की चालाकी देखकर हैरान हैं और खुलेआम बेईमानी करने के लिए उसे जमकर लताड़ लगा रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @introvert_hu_ji जिसे एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ये सारे दुकानदार एक जैसे ही होते हैं.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, मौका मिलने पर दुकानदार किसी को नहीं छोड़ता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे ही कहते हैं लूट मचाना.’
You may also like
पाकिस्तान ने रावलपिंडी स्टेडियम को बनाने में खर्च किए थे 150000000000 रुपये, अब पड़ गए लेने के देने
क्या रेटिनॉल को घर पर बनाया जा सकता है? जवाब न देकर फ्लोरेंटिया ने बताया क्या करना चाहिए
गुरदासपुर में 8 घंटे का ब्लैकआउट, 9 बजे के बाद नहीं जलेगी बॉर्डर के इलाके में बिजली
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद विवेक रंजन ने किया भारत सरकार को सावधान! बोले- ये संयम और सतर्कता का समय
भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, 'हम आभारी हैं!'