‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
भारत को सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित आईएसएसए अवार्ड 2025 से किया गया सम्मानित
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत और पाकिस्तान को होने वाले नुक़सान पर बोले वायुसेना प्रमुख
तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने रामनाथपुरम को दी 738 करोड़ रुपए की सौगात
भारत विरोधी मानसिकता के साथ पैदा हुए राहुल गांधी: अनिल राजभर
अमृतसर में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन का विवाह समारोह, लुधियाना से बारात लेकर पहुंचे लविश ओबराय