टोयोटा भारत में अपने अब तक के सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी दौर की तैयारी कर रही है. अब कंपनी सालों से धीरे-धीरे कदम बढ़ाने की बजाय तेज रफ्तार में काम करने जा रही है. जापानी कार कंपनी का लक्ष्य है कि इस दशक के आखिर तक भारत में 15 नई और अपडेटेड कारें लॉन्च की जाएं. इसके लिए कंपनी नए निवेश, नए शोरूम और ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देने की तैयारी कर रही है.
टोयोटा की यह योजना दिखाती है कि अब भारत वैश्विक कार कंपनियों के लिए कितना अहम बन गया है. खासकर तब जब चीन जैसे बाजारों में कॉम्पटीशन बहुत बढ़ गया है. टोयोटा के लिए यह सिर्फ कारोबार बढ़ाने की बात नहीं है, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश भी है, ताकि वह सुज़ुकी के साथ साझा किए गए मॉडलों पर निर्भर न रहे और भारत जैसे तेजी से बढ़ते ऑटो बाजार में खुद को अलग साबित कर सके.
रिकॉर्ड मुनाफे का सहाराटोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 640 मिलियन डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया. इसकी वजह रही इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी हाइब्रिड कारों की जबरदस्त मांग, जिन्होंने टोयोटा को वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों के क्षेत्र में मजबूत जगह दी.
टोयोटा को भरोसा
अब टोयोटा इसी सफलता को और आगे बढ़ाना चाहती है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में उसकी पैसेंजर कारों की मार्केट शेयर 8% से बढ़ाकर 10% कर दी जाए. यह एक बड़ा लक्ष्य है, क्योंकि अभी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी और हुंडई का दबदबा है, लेकिन टोयोटा को भरोसा है कि वह यह मुकाम हासिल कर लेगी.
नए प्लांट और नई कारेंइस लक्ष्य को पाने के लिए टोयोटा ने लगभग 3 बिलियन डॉलर का निवेश तय किया है. इसका एक हिस्सा कर्नाटक के बिददी प्लांट के विस्तार में लगाया जाएगा, जबकि महाराष्ट्र में एक नया कारखाना बनाया जा रहा है जहां नई पीढ़ी की कारें तैयार होंगी. दोनों जगहों को मिलाकर टोयोटा की कुल उत्पादन क्षमता जल्द ही सालाना 10 लाख कारों से अधिक हो सकती है. इस नई लाइनअप में टोयोटा की ओर से विकसित SUV, सुजुकी से लिए गए मॉडल और मौजूदा कारों के नए फेसलिफ्ट शामिल होंगे.
You may also like

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया




