श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा फिर से ड्रोन अटैक होना शुरू हो गया है। सांबा में ड्रोन हमले और अखनूर में गोलीबारी होने की सूचना है। सांबा से हमारे संवाददाता से मिली सूचना के अनुसार ड्रोन अटैक होने के बाद सांबा में ब्लैक आउट हो गई है। अखनूर के अंतर्गत प्रगवाल सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और इसके बाद वहां गोलाबारी हुई है।
Comparatively, a very small number of drones have come in the Samba sector. They are being engaged and there is nothing to be alarmed: Army Sources pic.twitter.com/MIEW2b8bNy
— ANI (@ANI) May 12, 2025
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच शाम 5 बजे बात हुई। भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी।
रात करीब 9.30 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन दिखे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन दिखे।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है।
You may also like
Samsung Galaxy S25 की कीमत धड़ाम
चीनी उत्पादों पर भारत का बड़ा कदम: 5 साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लागू
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद BJP आज से शुरू करने वाली ये अभियान, 23 मई तक करेंगी ऐसा
Rajasthan: लड़की ने न्यूड होकर बुर्जग के साथ जबरन बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस ने आरोपी लड़के सहित लड़की को पकड़ा इस हाल में
CBSE Board Result 2025: आज घोषित हो सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जाने परिणाम चेक करने का पूरा प्रोसेस