एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का अब तक सफ़र शानदार रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए अंतिम मुकाबला थोडा डरावना था. भारत ने अब तक पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा है. वही पाकिस्तान की टीम ने अंतिम मैच में बेहतरीन जीत हासिल की थी 135 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया था. अब फाइनल में दोनों टीम आमने सामने होंगी.
भारत का मुकाबला पाकिस्तान से एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है. टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है. युवा खिलाड़ी की टीम इसे जीतना चाहेगी. वही पाकिस्तान भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसी बीच पाक के महँ खिलाड़ी रहे वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है.
‘भारत का यह खिलाड़ी आउट तो जीत..’, वसीम अकरम ने दी पाक को नसीहतरविवार को फाइनल खेला जाना है फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलमान अली आगा एंड कंपनी को एक सलाह दी है. उन्होंने ओपनर को आउट करने का सुझाव दिया है साफ़ है पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को रोकना चाहेगी हर हाल में. अकरम ने कहा, “फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच है. भारत निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, लेकिन कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी होगी. उन्हें खुद पर विश्वास रखना होगा और समझदारी से क्रिकेट खेलना होगा. अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है तो वे भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी.”
रविवार को पूरा देश जीत की करेगा प्रार्थनाभारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को 28 तारीख को खेला जाना है, इस मैच का प्रसारण रात 8 बजे से शुरू होगा. टॉस ७.30 बजे होगा. मैच में टॉस की भूमिका अहम रहेगी. बता दें, श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार्दिक पांड्या के रूप झटका लगा है अब कल देखने वाली बात होगी वह खेला का हिस्सा है.
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!