सोशल मीडिया पर दोस्ती करना आजकल बहुत आम बात हो गई है, पर यह भी एक कड़वा सच है कि सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती और मोहब्बत अक्सर ऐसा रंग लेकर आती है जो कि किसी अपराध को जन्म देती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार से जहां पर एक लड़की ने लड़के का मर्डर कर दिया, आइए जानते हैं क्या था यह पूरा मामला
दरअसल एक लड़की जो कि फेसबुक पर लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंस आती थी और फिर उनकी हत्या कर पैसा और नगदी लेकर भाग जाती थी, फिलहाल लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह लड़की झारखंड की रहने वाली है इसमें सोशल मीडिया के जरिए बिहार के युवक शमीम से दोस्ती कि दोनों की दोस्ती इतनी आगे तक बढ़ गई कि यह दोनों मिलने के लिए एक दूसरे से बेताब हो गए, लड़की आगे बढ़ते हुए शमीम से मिलने के लिए पटना पहुंच गई, दोनों दोनों ने काफी दिन तक मजे किए और 1 दिन ऐसा आया जमीन और सुधा दोनों दुकान के अंदर मजे कर रहे थे उसी दौरान सुधा ने देखा कि शमीम उसका एमएमएस बना रहा है यह देखकर सा ने जो किया उसका अंदाजा जमीन को नहीं था, सुधा ने शमीम को लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया
जब तक महाराज अब तक उसकी जान ही निकल गई इसके बाद सुलझाने दुकान से नकदी चुराई और वह शमीम की बाइक से फरार हो गई पर उस कि यह घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ! इसके आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो सुधा का नाम सामने आया उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही हैजब तक महाराज अब तक उसकी जान ही निकल गई इसके बाद सुलझाने दुकान से नकदी चुराई और वह शमीम की बाइक से फरार हो गई पर उस कि यह घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ! इसके आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो सुधा का नाम सामने आया उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
You may also like
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखाˈ निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
Vice Presidential Election: कई राज्यपाल रेस में, पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकातों के क्या हैं मायने
Road Accident In Bardhaman, West Bengal : पश्चिम बंगाल के बर्धमान में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भुवनेश्वर में फहराया तिरंगा, भारत को विश्व गुरू बनाने का आह्वान किया
महाराष्ट्र के नागपुर संघ मुख्यालय में फहराया गया राष्ट्रध्वज