धुले जेल में 20 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बता दें कि दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धुले जिले की जेल में एक न्यायिक महिला बंदी (judicial women prisoners) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 20 वर्षीय युवती ने महिला सेल के पास स्थित बाथरूम के पास फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में आई थी. इस घटना से पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठे हैं
मृतका के परिवार वालों ने पुलिस सुरक्षा की कमी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु (sudden death) का मामला दर्ज किया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) ने घटना की पुष्टि करते हुए उचित जांच का भरोसा दिया है.
बता दें कि दो दिन पहले ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी, जिसके चलते उसे जेल लाया गया था. वहीं, युवती के जेल में ही फांसी लगाने से उसके रिश्तेदार काफी आक्रोशित हो गए हैं. जेल में पुलिस सुरक्षा के बावजूद संबंधित युवती ने फांसी कैसे लगाई? यह सवाल युवती के रिश्तेदारों ने उठाया है. साथ ही, रिश्तेदारों ने युवती के शव को जेल के बाहर ले जाने का भी विरोध किया है
बता दें कि जेल के अधिकारियों ने परिवार को समझाने के बाद युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भाऊसाहेब हिरे अस्पताल भेजा है. इस मामले में धुले शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, यह जानकारी जेल अधीक्षक एकनाथ शिंदे ने दी है. वहीं, मृतक युवती के रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
You may also like
कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी: 2025 में डीए हाइक का ताजा अपडेट!
Skin Tanning: दही, फिटकरी और आलू से धूप में निकलने से काली हुई गर्दन होगी गोरी, ऐसे करें इस्तेमाल
52 साल की दादी ने पोते संग रचाई तीसरी शादी, पहला पति ने लगाए गंभीर आरोप!
पहलगाम आतंकी हमला: अखिलेश यादव सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली क्यों नहीं गए? जानिए
Admit Card- RRB ने स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड