महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में महिला अपने प्रेमी सफाई कर्मी के साथ घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में थी। इसी बीच उसका पति पहुंचा। पति घर के अंदर कमरे में आपत्तिजनक हालात देखकर सन्न गया।
पत्नी के इस कारनामे का पति ने विरोध किया तो उसकी प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पिटाई कर दी। पति को जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि साहब बचा लीजिए….पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करा देगी।
पीड़ित ने पुलिस से बताया है कि पत्नी का अवैध संबंध बगल के गांव के रहने वाले एक सफाई कर्मी से है। उक्त सफाई कर्मी कई दिनों से घर आकर पत्नी के साथ रहता था। पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई कर दी।
इतना ही पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। ऐसे में वह पत्नी और उसके प्रेमी की धमकी से काफी डर लग रहा है। निचलौल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना व्रत का फल रहेगा अधूरा!





