New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली Police को बड़ी कामयाबी मिली. दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने Tuesday को राजधानी से एक जासूस को गिरफ्तार किया.
दिल्ली Police के अनुसार, जासूस का नाम आदिल है, जिसके पास से Police को नकली पासपोर्ट भी मिला है. आदिल भारतीय है, जो Pakistan समेत कई देशों में जा चुका है. बताया जा रहा है कि दिल्ली Police की स्पेशल सेल लगातार आदिल पर नजर बनाए रखी थी. संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police ने जासूस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब दिल्ली Police यह पता लगा रही है कि जासूस आदिल के किसके साथ संबंध थे और उसने विदेश में क्या खुफिया जानकारी दी है. कस्टडी में लेकर स्पेशल सेल उससे कड़ाई के साथ पूछताछ करेगी और उससे राज उगलाएगी.
बता दें कि इससे पहले Rajasthan खुफिया विभाग ने इसी महीने Pakistan की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में अलवर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के निवासी मंगत सिंह के रूप में हुई.
इस संबंध में अधिकारी ने बताया था कि यह गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई, जिसमें Rajasthan खुफिया विभाग राज्य के रणनीतिक क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा होने के कारण अलवर एक बहुत ही संवेदनशील और रणनीतिक स्थान माना जाता है. अलवर छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान अधिकारियों को मंगत सिंह की गतिविधि संदिग्ध लगी.
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि पिछले दो साल से मंगत सिंह social media के जरिए Pakistanी खुफिया एजेंसी के संचालकों से संपर्क में था. मंगत सिंह को ईशा शर्मा नाम की एक महिला ने हनीट्रैप में फंसाया था, जिसने सहयोग के बदले उसे पैसे देने का प्रस्ताव दिया था.
–
डीकेपी/
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के 1,314 उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित

नेवा पर तीसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 'वन नेशन, वन एप्लिकेशन' को मिलेगी रफ्तार

बिहार में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर,सुबह से छाये है बादल

Tirgrahi Yog: 100 साल बाद मंगल की राशि में बनेगा शक्तिशाली त्रिग्रही योग; इन तीन राशियों पर बरसेगा धन

कैनबरा में सूर्यकुमार यादव 2 छक्के लगाकर बना सकते हैं महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे सिर्फ दूसरे भारतीय




