New Delhi, 14 अक्टूबर . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड मामले की जांच के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र-5 के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य उन अंतरराष्ट्रीय साइबर नेटवर्कों को ध्वस्त करना है जो भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं.
सीबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, एक आरोपी को केरल से और दो आरोपियों को Gujarat से गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से पहले महत्वपूर्ण डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य बरामद किए गए, जिन्होंने इन आरोपियों की षड्यंत्र में सक्रिय भूमिका को उजागर किया. जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी देश के भीतर वित्तीय चैनलों और अन्य सहयोगात्मक नेटवर्क के माध्यम से विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों की मदद कर रहे थे.
सीबीआई ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पहले केरल और Gujarat की स्थानीय अदालतों में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट वारंट हासिल करने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया.
इससे पहले, सीबीआई ने पिछले सप्ताह देशभर में करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह अभियान दिल्ली-एनसीआर, Haryana, Rajasthan , Gujarat, केरल और पश्चिम बंगाल में चलाया गया था. कार्रवाई के दौरान एजेंसी को महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिले थे. इन साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ कि India में एक संगठित घरेलू नेटवर्क विदेशी साइबर अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.
सीबीआई ने कहा कि एजेंसी साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए इंटेलिजेंस-आधारित सतत कार्रवाई, विभिन्न एजेंसियों के समन्वय, और उन्नत डिजिटल फॉरेंसिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. एजेंसी ने यह भी कहा कि वह ट्रांसनेशनल फ्रॉड नेटवर्क्स को तोड़ने और भारतीय नागरिकों की साइबर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
–
पीएससके
You may also like
जीएसटी में कटौती से पूरे देश में त्योहारी बिक्री में तेजी, लोगों ने केंद्र सरकार का जताया आभार
भारत की आर्थिक वृद्धि 'मोदीनॉमिक्स' का कमाल : गौरव वल्लभ
बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराया बंद*
बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैदल अकेली चल रही साध्वी, पहुंची अयोध्या
दुर्गापुर गैंगरेप केस: बंगाल पुलिस ने पीड़िता के पुरुष मित्र को किया गिरफ्तार