सीधी, 26 अक्टूबर . Madhya Pradesh के सीधी जिले में ड्यूटी के दौरान ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अश्लील और अमर्यादित टिप्पणी करने वाली महिला constable अंजू देवी जायसवाल को Police अधीक्षक संतोष कोरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें constable अंजू Police वर्दी में ड्यूटी स्थल के दौरान ब्राह्मणों पर अश्लील टिप्पणी करती नजर आई थी.
घटना 24 अक्टूबर की है, जब शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित था. यहां महिला constable अंजू की ड्यूटी लगाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से बढ़ने लगा और Police विभाग की छवि पर भी सवाल उठे.
ब्राह्मण समाज के संगठनों ने social media पर महिला constable के आचरण को लेकर सवाल उठाए थे और सीधी के Police अधीक्षक से तुरंत कार्रवाई की मांग की.
वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए Police अधीक्षक संतोष कोरी ने जांच कराई. जांच के आधार पर स्पष्ट हुआ कि ड्यूटी के दौरान महिला constable ने Police वर्दी में अमर्यादित व्यवहार कर विभाग की छवि को धूमिल किया.
महिला constable के आचरण को कदाचरण मानते हुए कार्रवाई की गई. आदेश के मुताबिक, महिला constable अंजूदेवी जायसवाल को 25 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया.
निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, जिला सीधी निर्धारित किया गया है. इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा, लेकिन वे Police अधीक्षक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी और अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करानी होगी.
एसपी कोरी ने आदेश में जिक्र किया है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हुए इस तरह की अभद्र टिप्पणी न सिर्फ अनुशासनहीनता को दर्शाती है, बल्कि Police विभाग की गरिमा और जनता में विश्वास को भी प्रभावित करती है.
–
डीसीएच/
You may also like

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

Top Companies Market Cap: एक हफ्ते में ₹1557100000000 की कमाई... 10 में से 7 कंपनियों पर खूब बरसा पैसा, किसने मारी बाजी?

क्या ट्रेड पर ट्रंप और लूला की बनेगी बात? रुबियो ने अमेरिका-ब्राजील व्यापार पर दिया बयान

'जब वी मेट' के 18 साल पूरे, इम्तियाज अली की फिल्म के आज भी हैं फैन

अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा... सीएम योगी ने कह दी बड़ी बात




