विशाखापट्टनम, 17 अगस्त . तेलंगाना के उपChief Minister मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने Sunday को कहा कि गोदावरी नदी पर किसी भी नई परियोजना का निर्माण तभी उचित और वैध होगा, जब दोनों तेलुगु राज्यों के बीच अधिशेष जल के बंटवारे का फैसला पहले हो जाए.
उन्होंने कहा कि जल बंटवारे की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे विक्रमार्का ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन ही नदी जल के मुद्दे पर हुआ था. उन्होंने कहा, “अधिशेष जल को लेकर स्पष्टता तभी आएगी जब हमारे राज्य की चल रही परियोजनाएं पूरी होंगी और जल आवंटन किया जाएगा.”
उपChief Minister विक्रमार्का आंध्र प्रदेश द्वारा प्रस्तावित गोदावरी-बनाकचेरला परियोजना से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन. चंद्रबाबू नायडू ने 15 अगस्त को इस परियोजना का बचाव करते हुए कहा था कि इससे किसी भी राज्य के जल हितों को नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि पोलावरम से गोदावरी के अपव्यय जल को बनाकचेरला ले जाकर रायलसीमा को कृषि क्षेत्र में तब्दील किया जाएगा.
नायडू ने कहा था कि निचले प्रवाही राज्य के रूप में आंध्र प्रदेश को बाढ़ झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा, “जब ऊपरी राज्य पानी छोड़ते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में यदि हम वही बाढ़ का पानी इस्तेमाल करना चाहें तो आपत्ति क्यों है? हमें बाढ़ का बोझ उठाना पड़ता है, लेकिन लाभ क्यों न मिले?”
इस बीच, तेलंगाना के उपChief Minister ने आंध्र प्रदेश में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं का नाम काटना नागरिक अधिकारों को कुचलने के समान है. संविधान ने देश के हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है.
विक्रमार्का ने आरोप लगाया कि भाजपा ने वास्तविक मतदाताओं के नाम काटकर और फर्जी नाम जोड़कर फायदा उठाया है. उन्होंने कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ पूरे देश के सामने वोट चोरी का पर्दाफाश किया है और मोदी सरकार से सवाल पूछा है.
उपChief Minister ने चुनाव आयोग पर भी भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा को राजनीतिक दलों और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.
–
डीएससी/
You may also like
उत्तराखंड: कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर लौटा श्रद्धालुओं का चौथा दल
इस सरकारी बैंक की एफडी में करें निवेश और पाएं 70,000 रुपये का गारंटीड रिटर्न, देखें पूरा कैलकुलेशन
राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे, जो कहा डंके की चोट पर कहा: इमरान मसूद
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरतीˈ है
भाद्रपद की अजा एकादशी पर त्रिपुष्कर का उत्तम योग, श्री हरि को ऐसे करें प्रसन्न