अयोध्या, 19 अक्टूबर . अयोध्या में हनुमान गढ़ी पर दीपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सुबह से ही देश के कोने-कोने से भक्त भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, और माहौल भक्ति व उल्लास से भरा हुआ है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है, हर कोने पर cctv कैमरे लगाए गए हैं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है.
रीवा, Madhya Pradesh से आए शिवम कुमार मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यहां आकर मन को अपार शांति मिली. कल हम यहां पहुंचे थे, और आज पूरे दिन अयोध्या में घूमेंगे. रात में दीपोत्सव का आनंद लेंगे, फिर अपने घर लौटेंगे. व्यवस्था शानदार है, साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. Chief Minister योगी जी ने बहुत अच्छा काम किया है और मैं चाहता हूं कि वे आगे भी ऐसा ही करते रहें.”
उरई से आए शेष नारायण दीक्षित ने कहा, “अयोध्या का माहौल अद्भुत है. चारों ओर पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है. ऐसा लगता है जैसे हम अपने घर लौट आए हों. आज शाम को दीप प्रज्ज्वलन होगा, जिसका सभी को इंतजार है.”
उन्होंने Political बदलावों का जिक्र करते हुए कहा, “2017 से पहले यहां कुछ खास नहीं था. पहले सैफई जैसे महोत्सव होते थे, लेकिन अब राम उत्सव का भव्य आयोजन होता है. योगी जी और भाजपा Government ने अयोध्या को पूरी तरह बदल दिया. पहले रामलला तिरपाल के नीचे थे, आज उनका भव्य मंदिर सबके लिए गर्व का विषय है.”
गौरी दीक्षित ने कहा, “यहां आकर आत्मा को सुकून मिलता है. भगवान राम का नाम लेने से ही शांति मिलती है और उनके दर्शन का आनंद तो अनमोल है. मैं दीपावली मनाकर ही लौटूंगी. पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से अयोध्या निखर रही है. यहां का हर बच्चा अब जागरूक है और राम भक्ति में लीन है.”
इस दीपोत्सव में लाखों दीपों से अयोध्या जगमगाएगी. सीएम योगी के नेतृत्व में अयोध्या न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में भी नया मुकाम हासिल कर रही है.
–
एनएस/एएस
You may also like
उत्तर प्रदेश: मिलावटखोरों पर शिकंजा, 8 करोड़ की मिलावटी और नुकसानदेह सामग्री जब्त
इन राशि वालों के लिए सोने की अँगूठी पहनना होता` है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
अहमदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जैन मंदिर में चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
VIDEO: क्या आपने देखा Deepti Sharma का 150वां ODI विकेट? Tammy Beaumont के तो उड़ गए थे तोते
मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक की हालत गंभीर