मुंबई, 13 मई रियल एस्टेट फर्म अर्केड डेवलपर्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 33.58 प्रतिशत कम होकर 33.26 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही में 50.08 करोड़ रुपए पर था.
जनवरी-मार्च अवधि में मुनाफे के साथ आय में भी बड़ी गिरावट हुई है. कंपनी की आय तिमाही आधार पर 41.96 प्रतिशत कम होकर 134.34 करोड़ रुपए रह गई है, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 231.41 करोड़ रुपए थी.
मुनाफे और आय में गिरावट के बाद भी वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी अपना खर्च कम करने में सफल रही है.
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का खर्च घटकर 88.76 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही के आंकड़े 165.31 करोड़ रुपए से 46.3 प्रतिशत कम है.
चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा कि अर्केड ने वित्तीय वर्ष को “मजबूत ऑपरेशनल नोट” के साथ समाप्त किया है.
उन्होंने कंपनी की सफल प्री-सेल्स, समय पर कंस्ट्रक्शन और निरंतर विस्तार को प्रमुख उपलब्धियों के रूप में बताया.
जैन ने बयान में कहा, “वित्त वर्ष 25 अर्केड डेवलपर्स के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें गोरेगांव में 4 एकड़ का एक आइकॉनिक लैंड पार्सल खरीदा गया है, जिसे पहले फिल्मिस्तान प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दिया गया था, जिसका अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (जीडीवी) 2,000 करोड़ रुपए है.
कुल मिलाकर कंपनी ने मुंबई के पश्चिमी उपनगरों -अंधेरी, सांताक्रूज, बोरीवली, मलाड और दहिसर में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जिससे अनुमानित जीडीवी 6,790 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
कंपनी ने ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के साथ पूर्वी मुंबई उपनगरों में विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की, जबकि पश्चिम में पुनर्विकास परियोजनाओं के साथ अपनी पाइपलाइन को आगे बढ़ाने का काम जारी रखेगी.
नतीजों के बाद अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 164.44 रुपए पर बंद हुआ.
–
एबीएस/
You may also like
पंजाब : फिरोजपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्कर का आलीशान घर जमींदोज
मराठी बोलो तभी पैसा देंगे...मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ कपल ने की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी: एक प्रभावशाली नेता की कहानी जो अल्पसंख्यकों की आवाज़ बन गए
WATCH: 'आपने गलत किया विराट सर, अब क्रिकेट नहीं देखूंगा!' एयरपोर्ट पर फैन की शिकायत, कोहली रह गए हैरान
Aaj ka rashifal 14 may 2025:इन 5 राशियों के लिए भाग्य का उदय, सफलता की राहें होंगी आसान