बीजिंग, 20 सितंबर . 19 सितंबर की दोपहर को, 2025 यूनेस्को बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार समारोह और इस पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ का जश्न चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ.
चीनी President शी चिनफिंग की पत्नी और बालिका एवं महिला शिक्षा उन्नति के लिए यूनेस्को की विशेष दूत फंग लियुआन और यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने समारोह में भाग लिया और भाषण दिए.
फंग लियुआन ने कहा कि इस वर्ष बालिकाओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए यूनेस्को पुरस्कार की 10वीं वर्षगांठ है. पिछले 10 वर्षों में, दुनिया भर के पुरस्कार विजेताओं और जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने बालिकाओं और महिलाओं को सामाजिक परिवर्तनों के अनुकूल ढलने और शिक्षा के माध्यम से अपना विकास करने में मदद की है. शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की अवधारणा तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है. लाखों लड़कियों और महिलाओं ने अपने जीवन को चुनने और अपने सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास और क्षमता हासिल की है. यही बालिका एवं महिला शिक्षा पुरस्कार का महत्व है.
अपने भाषण में, यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने यूनेस्को को दिए गए बहुमूल्य समर्थन के लिए चीन Government को धन्यवाद दिया, दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा के विकास में फंग लियुआन के उत्कृष्ट योगदान की अत्यधिक प्रशंसा की और कहा कि यूनेस्को दुनिया भर में लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा में अधिक फलदायी परिणामों को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा करना जारी रखने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
विश्व हृदय दिवस 2025: दिल की सेहत के लिए क्या करें और क्या न करें?
पाकिस्तान के पेशावर हमले में शामिल 'दाएश-के' कमांडर अफगानिस्तान में मारा गया
Stocks in News 29 September 2025: HDFC Bank, Tata Motors, Waaree Energies और LIC से जुड़ी बड़ी खबरें आई सामने
भारत-पाकिस्तान एशिया कप जीत पर बॉलीवुड का जश्न और बिग बॉस 19 में नया मोड़
दिल्ली: भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी