थूथुकुडी, 11 अगस्त . पूर्व राज्यपाल और भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी बातों में अब कोई विश्वसनीयता नहीं रह गई है.
तमिलिसाई सुंदरराजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी को झूठ बोलने और बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वोटर लिस्ट जमा होने के दस दिन बाद तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. वे अचानक इस मुद्दे को उठा रहे है. वे जो कह रहे हैं वह झूठ है, वे झूठ बोलते रहे हैं और झूठ बोलने के कारण उन्हें अदालत से भी फटकार सुननी पड़ी थी. झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि तमिलनाडु में आने वाली कई परियोजनाओं का कारण केंद्र सरकार है. अब तक विदेश गए Chief Minister को अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करनी चाहिए कि वे कौन सी परियोजनाएं लेकर आए हैं और फिर विदेश जाकर अन्य परियोजनाएं लाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि Chief Minister की खुशी बस छह महीने की है. उन्हें खुश रहने दो. पूरे तमिलनाडु में डीएमके की हार तय है. जनता से पूछो कि क्या वे मौजूदा सरकार के शासन से खुश हैं. डीएमके सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती. उनका काम बेबुनियादी मुद्दों को उठाना है. लोगों मौजूदा सरकार के कुशासन से परेशान है और वो एक विकल्प चाहते है.
उन्होंने कहा कि जो राजनेता कह रहे थे कि दक्षिण का क्षरण हो रहा है, उनमें से किसी ने भी दक्षिण का विकास नहीं किया है, लेकिन आज चाहे वह हवाई अड्डा हो या बंदरगाह, प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार विकास किया है.
उन्होंने आगे कहा कि डीएमके की हार पूरे तमिलनाडु में होने वाली है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि डीएमके को हराने का मन प्रदेश की जनता ने बना लिया है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमकˈ मिलाने से जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे आप