रांची, 2 नवंबर . रांची Police ने दवा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक ट्रक पर लदा 13,400 बोतल कफ सिरप जब्त किया है. यह कार्रवाई मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली मोड़-39 पर की गई. बरामद कफ सिरप की बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे रांची के एसएसपी को उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध कफ सिरप लोड कर रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र से किसी अन्य राज्य में सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है. सूचना के आधार पर Police अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर के निर्देशन में Police उपाधीक्षक (खलारी) राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने टांगरबसली मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया. चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन में सड़ा हुआ चावल लदा है. हालांकि, जब Police ने बोरियों की तलाशी ली तो 134 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखी गई 13,400 बोतल कफ सिरप बरामद हुई.
Police ने मौके से ट्रक चालक जोगेश्वरी ईस्ट (Mumbai ) निवासी वसीम निजाम शेख को गिरफ्तार कर लिया. वह वैध दस्तावेज या ट्रांजिट परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद Police ने ट्रक और पूरी खेप को जब्त कर लिया. रांची Police अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था.
Police का मानना है कि यह एक अंतरराज्यीय दवा तस्करी गिरोह से जुड़ा मामला हो सकता है. बता दें कि तीन दिन पहले रांची में दवा माफिया द्वारा नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से डिस्पोज करने की कोशिश का मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

भारत ने जिस किराना हिल्स में मचाई थी तबाही, वहीं पाकिस्तान कर रहा अंडरग्राउंड परमाणु बम का टेस्ट? ट्रंप के खुलासे से हड़कंप

भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर केजरीवाल ने दी बधाई

ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट

हमास ने इजरायल को तीन और बंधकों के शव सौंपे

WATCH: 'ना लेना कोई पंगा... रहेगा सबसे ऊपर हमारा तिरंगा', क्रिकेट फैंस का दिल छू लेगा Team India का Victory Song




